बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जिले के 9 नगर निकायों में हुआ शत प्रतिशत 18+ कोरोना टीकाकरण

पटना जिला के 9 नगर निकायों (मसौढ़ी, विक्रम, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर) में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लग गया है.

corona vaccination
कोरोना टीकाकरण

By

Published : Aug 10, 2021, 7:20 PM IST

पटना:बिहार में पटना (Patna) कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के मामले में सबसे अग्रणी जिला है. पटना के 9 नगर निकाय में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कर लिया गया. जिला प्रशासन ने 9 नगर निकायों को पूर्ण टीकाकृत घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन पर बोले नीतीश- '6 महीने में 6 करोड़ टीके का लक्ष्य कर लेंगे पूरा'

नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत विक्रम को सोमवार को पूर्ण टीकाकृत घोषित कर दिया गया. रविवार को सात नगर परिषद (मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर) को पूर्ण टीकाकृत घोषित किया गया था.

सोमवार को नगर पंचायत विक्रम में 15464 और नगर परिषद मसौढ़ी में 43362 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत विक्रम को पूर्ण टीकाकृत घोषित कर संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. प्रमाण पत्र में लिखा गया है कि दोनों क्षेत्र में 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना के टीका का पहला या दोनों डोज लग गया है.

बता दें कि बिहार सरकार 1 जुलाई 2021 से कोरोना टीकाकरण के लिए महाअभियान चला रही है. सरकार ने 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. टीका की कमी के चलते बिहार में टीकाकरण की रफ्तार पर असर पड़ा था. मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कोरोना टीकाकरण के लिए 1 हजार करोड़ रुपये खर्च की मंजूरी दी गई है. इसमें से 169 करोड़ रुपये जारी भी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-नीरज चोपड़ा को 'आशुतोष' देता था चुनौती, मिलता मौका तो यह बिहारी भी ओलंपिक में लहराता तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details