बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः आखिरी दौर में मानव श्रृंखला की तैयारी, लोगों ने सफल बनाने का लिया संकल्प - पटना में मानव श्रृंखला की तैयारी

19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला तैयारी जोरों पर है. यह दिन 11:30 से 12 बजे तक बनाई जाएगी.

पटना
पटना

By

Published : Jan 19, 2020, 6:02 AM IST

पटना: पूरा प्रदेश में मानव श्रृंखला को तैयारी अंतिम दौर में है. इसे सफल बनाने के लिए सभी जिले में तत्परता दिख रही है. जल जीवन हरियाली योजना को केंद्र में रखकर बनाई जा रही इस मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी के लिए 15 हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है.

खास अंदाज में लिखा गया 'जल जीवन हरियाली"

मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प
राजधानी से सटे पटनासिटी में भी इसे लेकर खास तैयारी की जा रही है. शनिवार को तख्त श्री हरमन्दिर गुरुद्वारा, गंगा के कंगन घाट सहित पटनासिटी के कई इलाकों में मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया. साथ ही लोगों ने इस मानव श्रृंखला को सफल और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प भी लिया.

पेश है रिपोर्ट

19 जनवरी को बनेगी मानव श्रृंखला
बता दें कि 19 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. सरकार इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही है. मानव श्रृंखला जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह और नशा मुक्ती की थीम पर बनाई जाएगी. यह मानव श्रृंखला रविवार के दिन 11:30 से 12 बजे तक बनाई जाएगी. जिसमें सभी बिहारवासियों से शामिल होने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details