भोजपुर:मानव श्रृंखला को लेकर भोजपुर भी तैयार दिखा. जिले में 420 किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान लोगों ने जल जीवन हरियाली, बाल विवाह और शराबबंदी समेत कई सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का शपथ लिया.
2 बजे तक वाहनों के आवागमन पर रोक
सुरक्षा को देखते हुए सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पूरे जिले में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. आरा समेत आसपास के 19 स्थानों पर 38 मजिस्ट्रेट और 38 पुलिस पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मानव श्रृंखला की शुरुआत आरा के ऐतिहासिक रमना मैदान से जिलाधिकारी एसपी और अधिकारियों ने गुब्बारा उड़ाकर किया.