बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: कृषि कानूनों के विरोध में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों ने बनाई मानव श्रृंखला - Farmers Movement

बाढ़ के कचहरी चौक पर राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों ने कृषि कानूनों के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान नेताओं ने किसान आंदोलन के प्रति समर्थन जताया और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को काला कानून बताया.

RJD human chain
राजद मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 30, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 5:29 PM IST

पटना:जिले के बाढ़ के कचहरी चौक पर राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों ने कृषि कानूनों के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हमलोगों का आंदोलन चलता रहेगा.

कृषि कानून को बताया काला कानून
राजद जिलाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई गई. सैंकड़ों राजद समर्थक मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बाढ़ के एनएच 31 स्थित कचहरी चौक पर जुटे. इस दौरान नेताओं ने किसान आंदोलन के प्रति समर्थन जताया और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को काला कानून बताया.

यह भी पढ़ें-बोले तेजस्वी- BJP सरकार किसानों को बदनाम करने की कर रही है साजिश

"केंद्र सरकार किसानों के हित में काम नहीं कर रही है. केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र की भी कॉरपोरेट घरानों के हाथ में देना चाहती है. इसके खिलाफ देश भर के किसान आंदोलन कर रहे हैं. हमलोग किसानों के साथ हैं. आज राजद नेता तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार हमलोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया है."- महेश सिंह, राजद जिलाध्यक्ष

Last Updated : Jan 30, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details