पटना:जिले के बाढ़ के कचहरी चौक पर राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों ने कृषि कानूनों के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई. इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक हमलोगों का आंदोलन चलता रहेगा.
कृषि कानून को बताया काला कानून
राजद जिलाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाई गई. सैंकड़ों राजद समर्थक मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बाढ़ के एनएच 31 स्थित कचहरी चौक पर जुटे. इस दौरान नेताओं ने किसान आंदोलन के प्रति समर्थन जताया और केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को काला कानून बताया.