पटना: शहर में 16 हजार 500 किलोमीटर तक बनाए गए मानव श्रृंखला को देखते हुए सरकार ने कई जगहों पर मेडिकल कैंप की व्यवस्था की थी. लेकिन राजधानी के राजभवन के पास बने मेडिकल कैंप पर सुविधाएं नदारद दिखीं.
मानव श्रृंखला: सरकार की ओर से लगाए गए मेडिकल कैंप में सुविधाएं दिखीं नदारद
मेडिकल कैंप में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि छात्र की तबीयत फिलहाल ठीक है और उसे पर्याप्त दवा दे दी गई है. वहीं, उसकी शिक्षिका ने मेडिकल कैंप पर सवाल खड़े किए और कहा कि मेडिकल कैंप सिर्फ खानापूर्ति के लिए बनाया गया है.
छात्र की बिगड़ी तबीयत
दरअसल मानव श्रृंखला बनाने के दौरान ओपन माइंड्स के छठी वर्ग में पढ़ रहे शुभ की ठंड से अचानक तबीयत बिगड़ गई. जहां उसे मेडिकल कैंप में लाया गया. लेकिन गर्म कंबल और पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे परेशानी झेलनी पड़ी.
मेडिकल कैंप पर खड़े किए सवाल
मेडिकल कैंप में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि छात्र की तबीयत फिलहाल ठीक है और उसे पर्याप्त दवा दे दी गई है. वहीं, उसकी शिक्षिका ने मेडिकल कैंप पर सवाल खड़े किए और कहा कि मेडिकल कैंप सिर्फ खानापूर्ति के लिए बनाया गया है.