पटना:लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया है. इसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लोक जनशक्ति पार्टी पर हमला किया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि चिराग पासवान अपने पिता के नाम पर राजनीति करते हैं.
बीजेपी के नाम लेकर राजनीति करना गलत, ऐसे विचारधारा के लोग बिहार को पसंद नहीं: हम
लोक जनशक्ति पार्टी का आज 20वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने फिर से एक बार बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया है. इसको लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने लोक जनशक्ति पार्टी पर तंज कसा है.
हम ने एलजेपी पर किया हमला किया
एलजेपी के स्थापना दिवस पर चिराग ने एक बार फिर से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया. जिसके बाद हम पार्टी ने उनपर तंज कसा है. हम के प्रवक्ता विजय यादव ने चिराग पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह की बात चिराग करते हैं निश्चित तौर पर उससे स्पष्ट हो गया है कि अब वह एनडीए में नहीं हैं.
'भाजपा ने यह संदेश भी दे दिया है कि वह एलजेपी के साथ नहीं है फिर भी भारतीय जनता पार्टी का नाम लेकर राजनीति करना चाहते हैं जो कि गलत है. जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि ऐसे विचारधारा के लोग बिहार को पसंद नही है. जो एक तरफ कहता है कि बीजेपी के साथ है लेकिन एनडीए के विचारधारा को नहीं मानता है. चिराग पासवान को भारतीय जनता पार्टी ने सबक सिखा दिया है. और रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की सीट जो खाली थी, उसपर सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा भेजा जा रहा है. अब चिराग को समझना चाहिए कि वो कहां है.' विजय यादव, हम प्रवक्ता