बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चुनावी सभाओं में झूठ बोल रहे लालू, इतनी ताकत थी तो अपने बेटे को CM क्यों नहीं बना पाए?' - NDA allies

राजद सुप्रीमों के चुनाव प्रचार करने और सरकार पर हमला बोलने पर हम ने पलटवार किया है. हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि लालू यादव चुनावी सभा में झूठ बोल रहे हैं. वह इतना ताकतवर हैं तो अपने बेटे को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना पाये?

दानिश रिजवान
दानिश रिजवान

By

Published : Oct 27, 2021, 3:46 PM IST

पटना: बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सियासी घमासान जारी है. सभी दलों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बिहार आने से सत्ता दल को जैसे संजीवनी मिल गयी. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत एनडीए के सभी सहयोगी दल लगातार लालू यादव पर हमलावर हैं. हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने निशाना साधते हुए कहा है कि लालू यादव अपनी चुनावी सभा में लगातार झूठ बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: लालू को देख बेकाबू हुई भीड़, पास से देखने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ मंच तक पहुंचे

हम प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री हमने बनाया है. जबकि सच्चाई ये है कि जंगल राज से बिहार की जनता परेशान थी और जनता ने इन्हें गद्दी से उतारकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. अगर लालू यादव में इतनी ताकत है तो फिर अपने बेटे तेजस्वी को वह मुख्यमंत्री क्यों नही बना पाए. वह जो बात बोल रहे हैं, वह सच्चाई से परे है.

देखें वीडियो

दानिश रिजवान ने कहा कि वह कहते हैं कि वो नीतीश सरकार का विसर्जन करने आये हैं. जनता ने उनका पहले विसर्जन कर दिया है. सत्ता में रहते हुए जो कुकर्म उन्होंने किया था जनता को पूरी तरह आज भी याद है. बिहार में कई बार चुनाव हुए, लेकिन सत्ता से हटने के बाद जनता ने इन्हें कभी मौका नहीं दिया. जो हालात हैं, इन्हें अब जनता मौका भी नहीं देगी. वह कुछ भी कह लें, लेकिन जनता जानती है कि वह बिहार में आएंगे तो फिर से आतंकराज की शुरूआत हो जाएगी. जनता जिसका पहले ही विसर्जन कर चुकी है, वह क्या, किसी का विसर्जन करेगा.

बता दें कि बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तारापुर में चुनावी सभा को संबोधित किया. वह केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोले और कहा कि हमारे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सरकार को हिला दिया है, उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं. 2015 में नीतीश कुमार को कम सीट मिलने पर भी हमने कहा कि जाओ मुख्यमंत्री बन जाओ.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Tarapur Rally: तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं- लालू यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details