बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले हम पार्टी के प्रवक्ता- पुरानी बातों को छोड़ नए मुद्दे पर होगा इस बार बिहार विधानसभा चुनाव - एनडीए

हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि एनडीए के लोग भी साफ-साफ कहते है कि सात निश्चय योजना में लूट हुई है काम नहीं हुआ है. इन सब बातों का जवाब नीतीश कुमार नहीं देना चाहते है.

हम पार्टी
हम पार्टी

By

Published : Jun 12, 2020, 2:32 AM IST

पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार जनता को ये कह के भ्रम मर डालना चाहते है कि 15 साल में मैंने बिहार के लिए बहुत काम किया है, जबकि सच्चाई ये है कि नीतीश सरकार द्वारा चलाया गयs सारे प्रोजेक्ट फेल हो गये हैं. वो अभी भी 15 साल बनाम 15 साल का माला जप रहे है. वो ये नहीं बता रहे कि उनके सात निश्चय कार्यक्रम का क्या हुआ. बिहार में शराब बंदी का क्या हश्र हुआ है.

'खुद से अपनी सरकार की कर रहे हैं बड़ाई'
हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि एनडीए के लोग भी साफ-साफ कहते है कि सात निश्चय योजना में लूट हुई है काम नहीं हुआ है. इन सब बातों का जवाब नीतीश कुमार नहीं देना चाहते है. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल में कोई कल कारखाना नहीं खुला इसका जवाब उनके पास नहीं है. सिर्फ खुद से अपनी सरकार की बड़ाई कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'लोगों को डालना चाहते है भ्रम में'
विजय यादव ने कहा कि अब जब प्रवासी मजदूर आये है, उसे कैसे काम मिलेगा इसपर उनका जवाब नहीं मिलता है. सिर्फ और सिर्फ 15 साल लालू राज की बात दोहरा कर ये लोगों को भ्रम में डालना चाहते है. जनता समझ गयी है कि इनकी सच्चाई क्या है और इस बार इन्हें जनता पूरी तरह से नकार देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details