पटनाः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा लगातार महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी की मांग करता रहा है. राजद ने हम की मांग को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की है. वहीं, कांग्रेस और रालोसपा लगातार जीतन राम मांझी को महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी बनाने का भरोसा दे रहे हैं. जिसके बाद हम कार्यकर्ता भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
'महागठबंधन में मजबूती'
कोर्डिनेशन कमेटी की मांग पूरी नहीं होती देख हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा लगातार महागठबंधन को अल्टीमेटम दे रहा है. साथ ही तेजस्वी को लेकर हम नेताओं के सुर भी बदल रहे हैं. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि हमलोग मजबूती से महागठबंधन में हैं. उन्होंने कहा कि सीएम उम्मीदवार को लेकर हम लोग कभी भी नाराज नहीं थे.
'तेजस्वी हैं सीएम उम्मीदवार'
विजय यादव ने कहा कि हमारे नेता जीतन राम मांझी भी मानते हैं कि तेजस्वी महागठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि सीट के बंटबारे को लेकर भी हमारी कोई नाराजगी या मांग नहीं है. कोर्डिनेशन कमेटी की मांग को सभी दल एकजुट होकर जनता के सामने रखे यही हमारा उद्देश्य है.
'एनडीए सरकार का सफाया चाहती है जनता'
हम प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार की व्यवस्था लोगों का इलाज करने में फेल साबित हो रही है. बिहार की जनता बाढ़ से परेशान है और सरकार सिर्फ घोषणा करने में लगी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दल इन्हीं मुद्दों को जनता तक ले जाएंगे. विजय यादव ने कहा कि जनता भी चाहती है कि राज्य में एनडीए सरकार का सफाया हो.