बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, बंगाल चुनाव से लेकर पार्टी विस्तार तक चर्चा - राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बंगाल के प्रभारी और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की बैठक
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की बैठक

By

Published : Jan 6, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 1:06 PM IST

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर हो रही है. जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बंगाल के प्रभारी और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

'पिछले दिनों हुई बैठक में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई थी. आज की बैठक में पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है. साथ ही पार्टी की मजबूती और विस्तार पर चर्चा की जाएगी'.-दानिश रिजवान, प्रवक्ता, हम

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बेटे को पार्टी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं मांझी
दरअसल, पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी हाल के दिनों में ही कोरोना को मात देकर लौटे हैं. और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के साथ पार्टी को मजबूत करना इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है. लिहाजा माना जा रहा रहा है कि जीतन राम मांझी अपने बेटे को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं.

Last Updated : Jan 6, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details