पटना: हाल के दिनों में बिहार में कोरोनाके नए मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले सामने आए. पटना में नए मामलों की संख्या 65 रही. जनवरी में जब कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में प्रदेश में नए संक्रमितों के संख्या में जिस प्रकार से कमी देखने को मिल रही है डॉक्टर इस पर खुशी जता रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार यह बिहार के लिए राहत की बात है. हालांकि कोरोना के सैंपल जांच की बात करें तो प्रतिदिन 86000 से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है. दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक 110000 के करीब सैंपल की जांच होती थी.
कम लोग करा रहे कोरोना की जांच
कोरोना की जांच में जुटे कर्मियों का कहना है कि जो लोग भी जांच के लिए पहुंच रहे हैं उनकी जांच की जा रही है. अब जांच के लिए लोग पहले जितनी संख्या में नहीं पहुंच रहे हैं. कोरोना का सैंपल कलेक्ट करने वाले कर्मियों ने जानकारी दी कि पहले जब लॉकडाउन खत्म हुआ था और ऑफिस खुलने शुरू हुए थे तो कोरोना सर्टिफिकेट के लिए लोग काफी संख्या में जांच कराने के लिए पूछते थे. अब जांच कराने वालों की संख्या में कमी आई है.
कोरोना के खिलाफ मजबूत हुआ इम्यून सिस्टम
पटना के प्रसिद्ध फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि हाल के दिनों में देशभर में और प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी से कमी आई है और यह राहत की बात है. उन्होंने कहा "अगर इसके पीछे के कारणों की बात करें तो इसके दो कारण हैं. पहला यह कि बिहार और पूरे देश में कोरोना वायरस का वायरलेंस कम हुआ है. दूसरी वजह यह है कि हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है. अधिक से अधिक लोग हर्ड इम्यूनिटी प्राप्त कर चुके हैं."