बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी का मजाक, भारी मात्रा में स्पिरिट और नकली शराब बरामद

नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मकान के अंदर बने तहखाने से 40 लाख का स्पिरिट और नकली शराब बरामद किए गए हैं. उत्पाद विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है.

patna
बिहार में शराबबंदी का मजाक,

By

Published : Mar 23, 2021, 10:48 AM IST

पटना:दीदारगंज थाना के नत्था चक स्तिथ हनुमानचक में नकली शराब बनाने वाले फैक्ट्रीका उद्भेदन किया गया है. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घर और गोदाम में बनाये तहखाने से नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का उद्भेदन किया.

ये भी पढ़ें...पटना: पुलिस को बड़ी कामयाबी, शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
शराब की सप्लाई की गुप्त सूचना के बाद उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. हनुमान चक गांव में उपेंद्र राय की जमीन पर बने अर्धनिर्मित मकान और गोदाम में जब तलाशी ली गई तो उत्पाद विभाग के होश उड़ गए. वहां, एक अलमारी के नीचे तहखाना बना हुआ था. जहां गुप्त रूप से नकली शराब बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें...RJD आज करेगी विधानसभा का घेराव, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

221 कार्टन नकली शराब बरामद
छापेमारी में 221 कार्टन नकली शराब की बरामदगी हुई. जो विभिन्न कम्पनियों के नाम से निर्मित किये गए थे. 16 गैलन स्पिरिट, 716 खाली कार्टन, विभिन्न कंपनियों के 792 रैपर, 16 हजार बोतल, एक ट्रक, दो टेम्पू, 4 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और ढक्कन बंद करने वाली मशीन बरामद हुआ.

'अगर वाहनों को हटा दिया जाय तो करीब 40 लाख की नकली शराब और शराब बनाने के सामान मिले हैं. जिसकी जमीन पर यह कारोबार हो रहा था. उसकी भी धर पकड़ चल रही है. जहां जिलाधिकारी को लिखित सभी जानकारी दे दी गई है. जमीन अधिग्रहण की करवाई की अनुशंसा बिहार सरकार के नियम के अनुसार शुरू कर दी गयी है.'- किशोर कुमार साह, उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त

उत्पाद विभाग की अपील
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि बिहार में शराब पूर्ण बंद है. ऊपर से यह नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है जो जहरीली है. जो भी इसे चोरी से खरीद कर पियेंगे उनकी जान भी जा सकती है. इस कारण जनता शराब से दूर रहे और ऐसे लोगों के बारे में गुप्त जानकारी उत्पाद विभाग को जरूर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details