पटना:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद राजधानी पटना में पुलिस और शराब तस्करों के बीच आंख मिचोली का खेल जारी है. कई थाना क्षेत्रों से विदेशी शराब (Foreign Liquor Recover in Patna) बरामद होने की सूचना लगातार मिल रही है. पटना सिटी से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में गटकाने के लिए लायी गयी थी 25 लाख की शराब, पुलिस ने किया जब्त
दरअसल, पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छपामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है. इस मामले में एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान शोभा देवी के रूप में हुई है. वहीं, मालसलामी थाना क्षेत्र के चकनुरी स्थित गौशाला से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की जब्ती हुई.
इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मालसलामी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पटनासिटी अनुमंडल के कई थाना क्षेत्रों में पुलिस की मुस्तैदी से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है. कहीं गौशाला में शराब मिले हैं तो कहीं महिला के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है.