बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

पटना के दनियावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर दो पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है और पिकअप के चालकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

शराब
शराब

By

Published : Sep 12, 2021, 10:18 AM IST

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी ( Complete Liquor Ban in Bihar ) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) जारी है. ताजा मामला पटना के दनियावां थाना क्षेत्र का है. जहां गुप्त सूचना (Secret Information) के आधार पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद (Liquor Recovered) किया है और दोनों वाहनों के ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- तस्करी का ये तरीका देख पुलिस के उड़े होश, लगा कि अंडा है फिर ट्रक से मिली 40 लाख की शराब

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के गुप्त सूचना मिली की पिकअप से शराब लायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दनियावां बाजार में चेकिंग लगाकर शराब लादकर आ रही दो पिकअप की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. गिनती करने पर 138 कार्टन विदेशी शराब मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और गाड़ी के दोनों चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

इस संबंध में दनियावां थाना के दारोगा मुकुल कुमार साहनी ने बताया कि दोनों गाड़ियों में लादकर झारखंड से पटना शराब लायी जा रही थी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 138 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी.

ये भी पढ़ें- 1400 लीटर शराब के साथ दो तस्कर और लॉटरी के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार

बता दें कि बिहार में पुलिस प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस और उत्पाद विभाग उनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन तस्कर नये-तरीके अपनाकर कारोबार कर रहे हैं. जिससे पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details