बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: बागेश्वर बाबा की एक झलक पाने के लिए सड़क पर उमड़ी भीड़, भावुक कर देगा नजारा, देखें VIDEO

बिहार में बागेश्वर बाबा जब होटल पनास से तरेत पाली मठ के लिए सड़क मार्ग से निकले तो उनके भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. बाबा ने भी लोगों को निराश नहीं किया और कार का सनरूफ खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे. अपने बीच में बाबा को पाकर श्रद्धालु गदगद हो गए. पढ़ें पूरी खबर-

Huge Crowd on Road in patna over Bageshwar Baba Darbar in Patna
Huge Crowd on Road in patna over Bageshwar Baba Darbar in Patna

By

Published : May 16, 2023, 3:17 PM IST

Updated : May 16, 2023, 3:26 PM IST

बागेश्वर बाबा की झलक पाने के लिए सड़क पर उमड़ी भीड़

पटना: बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री जब मंगलवार को पनाश होटल से निकले तब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. तरेत पाली मठ के रास्ते में बाबा की एक झलक पाने के लिए चिलचिलाती धूप में भक्त घंटों खड़े रहे. जब बाबा होटल से बाहर निकले तो कोई उन पर फूल फेंकता, तो कोई उन पर फूलों की माला. किसी ने सर की पाग फेंकी तो किसी ने गमछा फेंका. बाबा ने भी सभी अभिवादनों को सहर्ष स्वीकार किया और लोगों के दिए हुए टोपी, पाग और गमछा, माला को पहन कर फिर उन्हें सौंप दिया और इसे देखकर भक्त और उत्साहित हो गए.

ये भी पढ़ें- Bageshwar Baba: बाबा के दर्शन के लिए कड़ी धूप के बावजूद होटल के बाहर भक्तों का जमावड़ा, 'हरेराम' का कीर्तन कर काटा समय


बागेश्वर बाबा के दर्शन को उमड़े लोग: पंडित धीरेंद्र शास्त्री रामगुलाम चौक से लेकर जेपी गोलंबर तक लगभग 70 मीटर की दूरी गाड़ी का सनरूफ खोलकर पार किए. इस दौरान वह लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए नजर आए. कई बार ताली बजाकर लोगों का स्वागत करते रहे. कभी जय बालाजी महाराज का जयकारा भी लगाते रहे. उनके चेहरे की मुस्कान भक्तों की सारी थकान दूर करने के लिए काफी थी.


बाबा को करीब से देखकर गदगद हुए श्रद्धालु: भक्तों ने इस दौरान बाबा के दर्शन के बाद कहा कि उनकी मुरादें पूरी हो गईं. बाबा के दर्शन कर वह आज खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. कुछ श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने बाबा को देखकर मन्नते मांगी है. उन्हें विश्वास है कि मन्नतें पूरी भी होंगी, तो कई श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा की झलक और उनके चेहरे की चमक ने उनकी सभी थकान दूर कर दी हैं. इतनी करीब से बाबा के दर्शन हुए हैं जिसकी खुशी को वह बयां नहीं कर सकते. गौरतलब है कि बाबा जब होटल से बाहर निकले तो हजारों की तादाद में भक्तों का हुजूम गांधी मैदान के आसपास सड़क पर नजर आया.

17 मई तक तरेत पाली में बाबा का दरबार: बता दें कि कल बागेश्वर बाबा के दरबार का आखिरी दिन है. 13 मई से 17 मई तक बागेश्वर बाबा की हनुमत कथा पटना के तरेत पाली मठ परिसर में हो रही है. लाखों की संख्या में भक्त गण पांडाल में पहुंच रहे हैं. 15 मई को उन्होंने दिव्य दरबार भी लगाया था जिसमें 25 लोगों की पर्ची निकाली गई है.

Last Updated : May 16, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details