पटना:रंगों के पावन पर्व होली को लेकर राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में लोग उत्साहित हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद लोगों को यात्रा करने और होली का त्यौहार (Holi Festival in Patna) मनाने के लिए रियायत मिली है. वहीं, होली के त्यौहार के मद्देनजर लोगों की घर जाने की होड़ लगी है. जिससे होली पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखने को मिल रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल ने कई कदम उठाए हैं. जिसमें ट्रेन और स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधा सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- राजधानी पटना में होली पर मोदी और योगी की खूब बिक रही पिचकारी, तेजस्वी का भी खासा डिमांड
अलग से खोले गये टिकट काउंटर: रेलवे ने यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराते हुए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा लगभग 24 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ (Huge Crowd of Passengers at Patna Junction) है. जिससे काउंटर पर टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी हैं. जिसके लिए अलग से टिकट काउंटर खोला गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी की टीम सीढ़ियों से लेकर टिकट काउंटर तक लगी हुई और लोगों को लाइन में लगकर टिकट लेना पड़ रहा है.