श्रीराम के भजनों पर झूमे राम भक्त पटना:रामनवमी के मौके पर पटना में शोभायात्रा निकाली गई. सुबह से श्रद्धालुओं ने कतार लगाकर मंदिर में जाकर भगवान श्रीराम की पूजा की और शाम होते ही शोभायात्रा में शामिल होकर भजन पर जमकर झूमते-नाचते नजर आए. पटना के बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से रामनवमी पूजा समिति की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें छोटे बच्चे राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान और नल-नील बने नजर आए.
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2023: डाक बंगला चौराहा का नाम श्री राम चौक करने की मांग, BJP बोली- भक्तों की भावना का हो सम्मान
श्रीराम चौक पर लगा भक्तों का जमावड़ा:इस मौके पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में गायकों के भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे. श्रद्धालु के गले में भगवा रंग का गमछा और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए बोरिंग रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर से डाकबंगला चौराहा के लिए कूच कर गए. श्रद्धालुओं ने बताया कि वह श्रीराम शोभायात्रा निकालकर श्रीराम चौक जा रहे हैं. बता दें कि रामनवमी के मौके पर एक दिन के लिए पटना का डाक बंगला चौराहा श्रीराम चौक के नाम से जाना जाता है.
श्रीराम के भजनों पर झूमे राम भक्त:यह शोभायात्रा स्थानीय वार्ड 23 की पार्षद कुमारी सारिका और उनकी टीम की ओर से निकाली गई, जिसमें बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती देवी भी शामिल हुईं. वह भी मंच पर श्रीराम के भजनों पर जमकर झूमती नजर आईं.
"सभी स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला है और इस सहयोग से यह सफल शोभायात्रा निकाली जा रही है. वह प्रभु राम से यही कामना करती हैं कि चारों तरफ शांति और खुशहाली बनी रहे. आज रामनवमी के दिन लोगों में भरपूर उत्साह नजर आ रहा है और सभी जय श्री राम के नारों में झूम रहे हैं"-कुमारी सारिका, पार्षद