पटना:रंगों के त्योहार होली में भले ही अभी एक माह का समय हो, लेकिन रेलयात्री होली में घर पहुंचने के लिए पहले ही टिकट करा रहे हैं. घर पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था रेलयात्री कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि पटना में लंबी दूरी की ट्रेनों की सीटें फुल (Seats full in long distance trains in Patna) हो रही हैं और कई ट्रेनों के सीट फुल भी हो चुकी हैं. बहुत सारे ऐसे रेलयात्री हैं जो पहले से प्लानिंग बनाए रहते हैं. ऐसे यात्री अप और डाउन दोनों टिकट पहले ही करा लेते हैं. होली में घर पहुंचने की होड़ लगी रहती है और टिकट नहीं मिलने पर यात्री 10 से 12 घंटे सफर खड़े होकर भी करते हैं.
ये भी पढ़ें-पटना: घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बाधित, कई गाड़ियों को किया गया रद्द
फेस्टिव सीजन में जिस तरह से ट्रेनों में सीट फुल (Huge Crowd in trains during Holi in Bihar) होती जा रही हैं, ऐसे में रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि होली को लेकर रेलवे प्रशासन यात्रियों के हित के लिए कदम उठाएगी. लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी और होली स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए प्लानिंग रेलवे प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन की टीम ट्रेनों में बर्थ की मॉनिटरिंग कर रही है. किस ट्रेन में कितनी वेटिंग चल रही है, ज्यादा से ज्यादा लोगों की टिकट कंफर्म हो इन तमाम चीजों को लेकर रेलवे प्रशासन निगरानी कर रहा है.