बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली को लेकर ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल, जानें वेटिंग की स्थिति

होली में अपने घर जाने की तैयारी कर रहे लोग एक महीने पहले से ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट (Confirmed Tickets in trains) पाने की चाह में जद्दोजहद में लगे हुए हैं. होली मनाने के लिए सुदूर नौकरीपेशा, व्‍यवसाय करने वालों के साथ ही श्रमिक वर्ग के लोग त्योहार में अपने घर पहुंचना चाहते हैं. ऐसे में यात्रा से पहले ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति एक बार जरूर देख लें, क्योंकि ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट..

By

Published : Feb 12, 2022, 3:38 PM IST

पटना में लंबी दूरी की ट्रेनों की सीटें फुल
पटना में लंबी दूरी की ट्रेनों की सीटें फुल

पटना:रंगों के त्योहार होली में भले ही अभी एक माह का समय हो, लेकिन रेलयात्री होली में घर पहुंचने के लिए पहले ही टिकट करा रहे हैं. घर पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था रेलयात्री कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि पटना में लंबी दूरी की ट्रेनों की सीटें फुल (Seats full in long distance trains in Patna) हो रही हैं और कई ट्रेनों के सीट फुल भी हो चुकी हैं. बहुत सारे ऐसे रेलयात्री हैं जो पहले से प्लानिंग बनाए रहते हैं. ऐसे यात्री अप और डाउन दोनों टिकट पहले ही करा लेते हैं. होली में घर पहुंचने की होड़ लगी रहती है और टिकट नहीं मिलने पर यात्री 10 से 12 घंटे सफर खड़े होकर भी करते हैं.

ये भी पढ़ें-पटना: घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन बाधित, कई गाड़ियों को किया गया रद्द

फेस्टिव सीजन में जिस तरह से ट्रेनों में सीट फुल (Huge Crowd in trains during Holi in Bihar) होती जा रही हैं, ऐसे में रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे प्रशासन तैयारियों में जुट गई है. पूर्व मध्यरेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि होली को लेकर रेलवे प्रशासन यात्रियों के हित के लिए कदम उठाएगी. लंबी दूरी की ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी और होली स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए प्लानिंग रेलवे प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन की टीम ट्रेनों में बर्थ की मॉनिटरिंग कर रही है. किस ट्रेन में कितनी वेटिंग चल रही है, ज्यादा से ज्यादा लोगों की टिकट कंफर्म हो इन तमाम चीजों को लेकर रेलवे प्रशासन निगरानी कर रहा है.

ट्रेन नंबर 12141 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 12 से लेकर 16 मार्च तक वेटिंग है. स्लीपर क्लास में 12 मार्च को 185, 13 मार्च को 197, 14 मार्च को 95, 15 मार्च को 118, 16 मार्च को 46 वेटिंग है. वहीं, सेकंड क्लास बर्थ में वेटिंग है. 12 मार्च को 11, 13 मार्च को 5, 14 मार्च को 16, 15 मार्च को 21 वेटिंग है. ट्रेन नंबर 12394 सम्पूर्ण क्रांति में भी वेटिंग समस्या शुरू हो गई है. क्लास 1 में 11 मार्च को 88, 12 मार्च को 102, 13 मार्च को 103, 14 मार्च को 105, 15 मार्च को 164, 16 मार्च को 186, 17 मार्च को 87 वेटिंग है. इसी प्रकार क्लास 2 में भी 11 तारीख से 17 तक वेटिंग है. 13202 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 12 मार्च से 15 मार्च तक आरएसी है. क्लास 1 और क्लास 2 में 12 से 16 मार्च तक आरएसी है.

बता दें कि कोरोना काल में वेटिंग टिकट (Waiting ticket in Corona Period) पर यात्रा की अनुमति नहीं है. ऐसे में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी चल रही है. होलिका दहन 17 मार्च और होली 18 मार्च को है. होली पर घर जाने के लिए लोग टिकट बुक कराने पहुंच रहे हैं. कई लोग ऑनलाइन टिकट ले रहे हैं. मगर, अधिकांश ट्रेनों में एसी और स्लीपर कोच में 12 मार्च से 18 मार्च तक सीटें भरी हुई हैं. कुछ ट्रेनों में सीटें खाली हैं, लेकिन उनकी भी एक-दो दिन में सीट भरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-कुहासे के दिनों में स्वविवेक से ट्रेनों का परिचालन करते हैं लोको पायलट, यात्रियों की सुरक्षा का रखना होता है खास ख्याल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details