बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मोकामा के मोर में रेड, अर्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद - मोकामा में मिनी गन फैक्ट्री

मोकामा थाना पुलिस ने मोर गांव से अर्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया है. गहन पूछताछ के आधार पर मोर गांव में लगातार छापामारी की जा रही है.

arms recovered in patna
arms recovered in patna

By

Published : Jan 21, 2021, 4:06 PM IST

पटना: जिले की मोकामा थाना पुलिस ने मोर गांव से अर्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में भारी मात्रा में हथियार बनाने का काम चल रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर हथियारों को जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव में करीब बीस साल से मिनी गन फैक्ट्री में अवैध हथियार बनाने का व्यापार फल-फूल रहा था. पांच साल पहले भी पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों की बरामदगी की थी. लेकिन एक बार फिर मिनी गन फैक्ट्री आबाद हो गयी. बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा ने टीम गठित कर इसका भंडाफोड़ किया है.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:-'बड़े भाई हैं नीतीश कुमार, तुलना करना ठीक नहीं, साथ मिलकर करेंगे काम'

पूछताछ के आधार पर गांव में छापेमारी जारी
छापेमारी में भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए हैं. साथ ही हथियार बनाने का उपकरण भी भारी मात्रा में बरामद हुआ है. मोकामा पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. फिलहाल, गिरफ्तार तीन लोगों से गहन पूछताछ के आधार पर मोर गांव में लगातार छापामारी की जा रही है. एएसपी अमरीश राहुल ने इस कामयाबी के लिए पूरी टीम को सम्मानित करने की अनुशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details