पटना:बिहार पुलिस खुद को लगातार समृद्ध बनाने में जुटी हुई है. नए-नए संसाधनों के साथ-साथ नए-नए हथियार वाहन पुलिस को दी जा रही है ताकि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार पुलिस भी समृद्ध हो सके. नए वित्तीय वर्ष में बिहार पुलिस के लगभग 90,000 पुलिस कर्मी सिपाही से लेकर डीजीपी तक के डाटा सर्विस बुक सहित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज ऑनलाइन के माध्यम से एचआरएमएस (Human resource management system) यानी कि ह्यूमन रिसोर्सेस मैनेजमेंट सिस्टम (Bihar Police HRMS ) लागू हो जाएगा.
पढ़ें- 'नहीं चलेगा कोई बहाना.. थाने का लैंडलाइन खराब मिला तो थानाध्यक्ष साहब नप जाएंगे'
बिहार पुलिस में पहली बार एचआरएमएस सिस्टम लागू होने जा रहा है, जिससे सामान्य छुट्टी, सीएल, पीएल, वेतन मानदेय सिलिकॉन सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी. दरअसल कई प्राइवेट संस्थाओं के साथ-साथ सरकारी संस्थाओं में भी एचआरएमएस सिस्टम लागू हो चुका है. बिहार पुलिस भी जल्द ही अपने पुलिसकर्मियों के लिए समुचित डेटाबेस तैयार कर रही है.
उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल माह तक बिहार पुलिस में भी यह सिस्टम लागू हो जाएगी. इसकी तैयारी लगभग अंतिम चरणों में चल रही है. यही नहीं सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में भी जल्द ही आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए खास किस्म की डिवाइस भी खरीदी जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय के मुख्य एंट्री मार्ग पर इसे लगाया जाएगा. जिसके माध्यम से पुलिसकर्मी या अन्य कर्मचारी अपनी हाजिरी इससे बनाएंगे.