मुर्दा सिस्टम, दलालों का जंजाल, कैसे होगा अंतिम संस्कार ? देखिए जमीनी हकीकत 'ऑपरेशन मसान'
बिहार में कोरोना से लगातार हो रही मरीजों की मौत के बाद पटना के शवगृह और घाटों पर लाइन लगी हुई है. दाह संस्कार के नाम पर हजारों रुपये की वसूली हो रही है और कोई सुध लेने वाला नहीं है. ईटीवी भारत ने पटना के बांस घाट शवगृह के हालात का जायजा लिया. इस दौरान जो सच्चाई सामने आई, उसे देख व सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
ऑपरेशन मसान
By
Published : May 2, 2021, 12:45 PM IST
पटना:कोरोना से देश में त्राहिमाममचा है. हर दिन सैंकड़ों परिवार बिखर रहे हैं. लेकिन आपदा की इस घड़ी में जिंदगी से लेकर मौत तक का सौदा किया जा रहा है. कोविड मरीज को इलाज के लिए ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों के लिए लूटा जा रहा है. वहीं, मौत के बाद भी गिद्धों को संतुष्टि नहीं मिल रही. मौत के बाद श्मशान घाट तक का सफर तो और भी डरावना है. यहां मृतक के परिजनों को लंबी लाइनों में सिर्फ इंतजार नहीं करना पड़ रहा है बल्कि मोटी रकम भी चुकानी पड़ रही है. इतना ही नहीं श्मशान घाट में हर चीज का रेट फिक्स कर दिया गया है.
श्मशान का स्याह सच जब ईटीवी भारत की टीम पटना के बांस घाट के हालात का जायजा लेने पहुंची तो शर्मनाक तस्वीरें देखने को मिलीं. यहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए रेट फिक्स थे. उससे भी शर्मनाक बात यह कि यहां दलालों द्वारा पैकेज बनाया गया है. दलालों के समूह में एंबुलेंस चालक से लेकर अंदर और बाहर के कई दुकानदार भी शामिल हैं. इसी शर्मनाक खेल का पर्दाफाश करने ईटीवी भारत के संवाददाता नीरज शुक्रवार को बांस घाट पहुंचे.
दाह संस्कार के लिए वेटिंग में पड़े शव
मोक्ष का रेट तय कोरोना से जंग लड़ने के दौरान ऑक्सीजन और बेड के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी, दवाइयों के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ा. मरने के बाद भी हालात ज्यादा नहीं बदले. शवों को अब भी कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. पैसे तो यहां भी चुकाने पड़ रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता नीरज ने जब बांस घाट की वास्तिवक स्थिति का जायजा लिया तो पाया कि जो लोग यहां शवों के अंत्येष्टि के लिए पहुंचे थे, उन्हें एंबुलेंस से शव निकालने से लेकर जलाने तक के लिए पैसे चुकाने पड़ रहे हैं.
बांसघाट में मुर्दों के दलाल
श्मशान का रेट
रुपये
लकड़ी
10,000
शव और लकड़ी ढ़ोने का
2000
सजाने का
1500
जलाने वाला लेगा
2100
'भईया यहां नगर निगम सबको लकड़ी नहीं देता. कहने की बातें हैं. इधर-उधर का चक्कर लगाते रह जाइयेगा भईया. मैं लकड़ी दिलवा दूंगा. दस हजार रुपये तक लकड़ी लगेगा. शव और लकड़ी ढ़ोने का 2000, सजाने का 1500 और जलाने वाला लेगा 2100. मुखाग्नि देगा न कोई. वही तो लाश नहीं जलायेगा. उसको जलाने वाला भी चाहिए न. इसलिए वह 2100 रुपये लेगा.'-दुकानदार
दाह संस्कार के लिए बारी का इंतजार
नगर निगमकर्मी का बयान इसके बाद इस बात की तस्दीक करने हमारी टीम बांस घाट पर पहुंची. यहां नगर निगम के कर्मी से मृतक के परिजन बनकर बात की गई. ईटीवी भारत संवाददाता ने कहा कि मामा जो संक्रमित थे उनकी मौत हो गई है. उनका शव पीएमसीएच से अंतिम संस्कार के लिए पास के बांस घाट के लिए रवाना हो चुका है. ये सुनकर नगर निगमकर्मी कहते हैं यहां नहीं, गुलबी घाट जाइये.
'रात होता तो जल्दी हो जाता. दिन में बहुत रिस्क है. फिर भी कोशिश करते हैं जो आप लकड़ी में पैसा लगाइयेगा, उससे आधे में ही शवदाह गृह में शव जल जायेगा. कोशिश करते हैं पहले शव तो ले आइये. यहां आइयेगा आपको किसी से बोल कर पहले करवा देंगे. गुलबी घाट तक सेटिंग है'- दुकानदार
दलालों की मिलीभगत अगर आपको जानकारी नहीं है और गलती से बांस घाट पहुंच गये तो कोई बात नहीं. यहां के दलाल आपको गुलबी घाट के दलालों का नंबर भी दे देंगे. बांस घाट पर दुकानदार के रूप में बैठे दलालों का नेटवर्क बहुत तगड़ा है. यहां इतने दलाल मौजूद हैं कि लोग बहुत परेशान हैं. यहां पर दलाल समूह के दर्जनों लोग मौजूद हैं. जिन्हें पैसे देकर लाइन में लगा दिया जाता है.
'शवदाह गृह में भी 300 रुपये ले रहा जलाने वाला' संवाददाता ने जब बांस घाट पर अंतिम संस्कार कराने आये परिजनों से बात की तो पता चला कि शवदाह गृह में भी जो कर्मी जला रहे हैं, वह भी तीन सौ रुपये ले रहे हैं. अगर जल्दी जलाना है तो उसके लिए पैरवी चाहिए.