बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचने के लिए ये है बचाव और उपाय - कोरोनावायरस सुरक्षा

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में फैल चुका है. इससे बचाव के लिए हाथों को धोए बिना अपने मुंह, आंख या नाक को न छुएं.

how to prevent and treat corona virus
कोरोना वायरस से बचने के लिए ये है बचाव और उपाय

By

Published : Mar 21, 2020, 6:27 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 7:34 AM IST

पटना :कोरोना वायरस को लेकर कई भ्रांतिया फैलायी जा रही है. वैसे तो इसका कोई सटीक इलाज दवा नहीं है. पर, ऐहतियातन अगर कुछ कदम उठाए जाएं तो बेहतर होगा.

आइये हम आपको बताते हैं आखिर इस वैश्विक महामारी से कैसे बचाव करें और इलाज करें.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव:

  • यदि कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है, तो उसके ज्यादा नजदीक ना जाएं.
  • यदि आपने किसी संक्रमित व्यक्ति को या उसके कपड़ों को छू लिया है, तो अपने हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक रगड़ कर धोएं.
  • यदि आपने किसी ऐसी चीज को स्पर्श किया है जो स्वच्छ नहीं है, तो हाथों को धोए बिना अपने मुंह, आंख या नाक को न छुएं.
  • ऐसी जगहों पर न जाएं जहां कोरोनावायरस का प्रकोप अधिक है.
    कोरोना वायरस से बचने के लिए करें ये उपाय

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस : जानें क्या-क्या हैं इसके लक्षण?

कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज

  • बुखार के लिए एंटीपायरेटिक दवाएं जैसे पैरासिटामोल
  • शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए मरीज को पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ देना
  • गले में दर्द के लिए कुछ विशेष प्रकार की एंटीबायोटिक दवाएं देना
  • घर पर रहने और आराम करने की सलाह देना

डॉक्टर मरीज और उसके सामान को बाकी परिवार जनों से अलग करवा सकते हैं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जाए. लक्षणों को नियंत्रित करने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ मामलों में डॉक्टर मरीज को अस्पताल में भी भर्ती कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 25, 2020, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details