नई दिल्ली/पटना:बाहुबली विधायक अनंत सिंह शुक्रवार को साकेत कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं. वहीं बिहार पुलिस की महिला आईपीएस अफसर लिपि सिंह इस केस की तफ्तीश करने एक सांसद की गाड़ी से साकेत कोर्ट पहुंची. यह खबर सामने आने के बाद बवाल मच गया है. सवाल यह है कि एक IPS अफसर अपनी ड्यूटी के दौरान एक सांसद की गाड़ी का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं? बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से वह कोर्ट पहुंची हैं, उस पर एमपी की स्टीकर लगी हुई थी और वो उनके पिता आरसीपी सिंह की है.
क्या है पूरा मामला
बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. दरअसल उनको पिछले कई दिनों से बिहार पुलिस तलाश कर रही थी. आरोप लग रहा था कि उनके घर से बम और एके 47 राइफल मिला है. तभी से बिहार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. लेकिन वह लगातार वीडियो जारी कर रहे थे, जिसमें वह बता रहे थे कि वह बिहार पुलिस को समर्पण नहीं करेंगे. वह न्यायालय को समर्पण करेंगे. जिसके बाद कल उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.