बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भाजपा वाले कब से अंबेडकरवादी हो गए, वे तो लोकतंत्र विरोधी हैं'- बीजेपी के अंबेडकर समागम पर जदयू का तंज - भाजपा अंबेदकरवादी कैसे हो सकता

BJP Ambedkar Samagam: बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू है. दलित वोट बैंक को साधने के लिए जदयू ने भीम संसद का आयोजन किया था. उनकी सभा में भीड़ भी खूब जुटी थी. जदयू के इस कार्यक्रम में जवाब में भाजपा ने अंबेडकर समागम का आयोजन किया. पटना में तेज बारिश के कारण अंबेडकर समागम के दौरान कुर्सियां खाली रह गयी. जिस पर जदयू ने भाजपा पर तंज कसा है.

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:17 PM IST

उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा.

पटना: राजधानी पटना के मिलर स्कूल में भारतीय जनता पार्टी ने 7 दिसंबर को अंबेडकर समागम का आयोजन किया गया था. सभा में बीजेपी ने अपने को अंबेदकरबादी बताया था. जिस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों की वेटरनरी कॉलेज मैदान में भीम संसद हुई थी. बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. उमेश कुशवाहा ने सवाल उठाये कि जो लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हों वे अंबेदकरवादी हो सकते हैं क्या.

"भाजपा वाले कब से अंबेदकरवादी हो गए. वे तो लोकतंत्र विरोधी हैं. संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वे लोग कब से अंबेडकरवादी हो गये हैं. मुझे तो आश्चर्य लगता है अभी कल अंबेडकर समागम किए थे यदि अंबेडकरवादी होते तो कुर्सी खाली नहीं रहती."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

जनता सब समझती हैः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अंबेडकर समागम में जदयू को अशुभ बताया था. इस पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि भीड़ नहीं जुटी, कुर्सी खाली रह गयी तो अशुभ हो गये. सब लोग समझते हैं दलित के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जो लोकतंत्र विरोधी हो, आरक्षण विरोधी हो उनके कार्यक्रम में भीड़ कैसे जुटेगी. जनता सब समझती है. इसलिए 2024 में उनको सबक सिखाएगी.

पटना में भाजपा का अंबेडकर समागम: बिहार में दलित वोट बैंक को साधने के लिए बिहार के राजनीतिक दल जुट गए हैं. पहले जदयू ने भीम संसद का आयोजन किया और अब भाजपा की ओर से अंबेडकर समागम का आयोजन किया गया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी पटना के मिलर स्कूल में अंबेडकर समागम का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. वहीं रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे भी थे. लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हुई ही थी कि बारिश ने खलल डाल दी.

इसे भी पढ़ेंः झलकारी बाई की जयंती पर BJP के दावों की निकली हवा, 20 हजार तो क्या 200 भी नहीं पहुंचे, JDU ने उड़ाया मजाक

इसे भी पढ़ेंः पटना के मिलर स्कूल में बीजेपी का 'अंबेडकर समागम', दलितों को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी के कामों पर होगी चर्चा

इसे भी पढ़ेंः 'जिस कांग्रेस ने अंबेडकर का अपमान किया, उसी की गोद में बैठकर भीम संसद मना रही JDU', BJP का हमला

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details