पटना: राजधानी पटना के मिलर स्कूल में भारतीय जनता पार्टी ने 7 दिसंबर को अंबेडकर समागम का आयोजन किया गया था. सभा में बीजेपी ने अपने को अंबेदकरबादी बताया था. जिस पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों की वेटरनरी कॉलेज मैदान में भीम संसद हुई थी. बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. उमेश कुशवाहा ने सवाल उठाये कि जो लोग लोकतंत्र की हत्या कर रहे हों वे अंबेदकरवादी हो सकते हैं क्या.
"भाजपा वाले कब से अंबेदकरवादी हो गए. वे तो लोकतंत्र विरोधी हैं. संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वे लोग कब से अंबेडकरवादी हो गये हैं. मुझे तो आश्चर्य लगता है अभी कल अंबेडकर समागम किए थे यदि अंबेडकरवादी होते तो कुर्सी खाली नहीं रहती."- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
जनता सब समझती हैः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अंबेडकर समागम में जदयू को अशुभ बताया था. इस पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि भीड़ नहीं जुटी, कुर्सी खाली रह गयी तो अशुभ हो गये. सब लोग समझते हैं दलित के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जो लोकतंत्र विरोधी हो, आरक्षण विरोधी हो उनके कार्यक्रम में भीड़ कैसे जुटेगी. जनता सब समझती है. इसलिए 2024 में उनको सबक सिखाएगी.