बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः इंदिरा आवास योजना में अवैध वसूली की शिकायत पर वार्ड सदस्य के खिलाफ FIR दर्ज

पालीगंज प्रखंड के अकबरपुर के ग्रामीणों ने इंदिरा आवास योजना में अवैध वसूली करने का आरोप वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर पर लगाया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीओ सुरेंद्र कुमार और बीडीओ चिरंजीवी पांडे से भी की है.

patnapatna
patna

By

Published : Jun 24, 2020, 10:05 AM IST

पटनाःपालीगंजप्रखंड अंतर्गत अकबरपुर के ग्रामीणों ने इंदिरा आवास योजना में रानीपुर पंचायत के वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीओ सुरेंद्र कुमार और बीडीओ चिरंजीवी पांडे से की और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. जिसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, उसके बाद अनुमंडल प्रशासन ने बीडीओ को तत्काल जांच कर एफआईआर करने का निर्देश दिया.

ग्रामीणों ने अवैध वसूली का वार्ड सदस्य पर लगाया आरोप
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने प्रखंड आवास सहायक को ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उसके बाद आवास सहायक ने अकबरपुर जाकर शिकायत की जांच की, तो ग्रामीणों की शिकायत सत्य प्रतीत हुई. वहीं आवास सहायक ने बीडीओ को जांच से अवगत कराया. जिसके बाद बीडीओ ने तत्काल वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर पर पालीगंज थाना में एफआईआर करने का निर्देश दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

पालीगंज थाना में एफआईआर दर्ज
पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने ईटीवी भारत को बताया कि सोमवार को अकबरपुर के ग्रामीणों ने एसडीओ और मेरे यहां लिखित शिकायत की थी, कि इंदिरा आवास योजना में वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर की ओर से पैसा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच करने पर ग्रामीणों की शिकायत सत्य पाई गई. आवास सहायक ने पालीगंज थाना में वार्ड सदस्य भगीरथ ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details