पटनाःपालीगंजप्रखंड अंतर्गत अकबरपुर के ग्रामीणों ने इंदिरा आवास योजना में रानीपुर पंचायत के वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीओ सुरेंद्र कुमार और बीडीओ चिरंजीवी पांडे से की और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. जिसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, उसके बाद अनुमंडल प्रशासन ने बीडीओ को तत्काल जांच कर एफआईआर करने का निर्देश दिया.
पटनाः इंदिरा आवास योजना में अवैध वसूली की शिकायत पर वार्ड सदस्य के खिलाफ FIR दर्ज - बीडीओ चिरंजीवी पांडे
पालीगंज प्रखंड के अकबरपुर के ग्रामीणों ने इंदिरा आवास योजना में अवैध वसूली करने का आरोप वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर पर लगाया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीओ सुरेंद्र कुमार और बीडीओ चिरंजीवी पांडे से भी की है.
ग्रामीणों ने अवैध वसूली का वार्ड सदस्य पर लगाया आरोप
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने प्रखंड आवास सहायक को ग्रामीणों की शिकायत की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उसके बाद आवास सहायक ने अकबरपुर जाकर शिकायत की जांच की, तो ग्रामीणों की शिकायत सत्य प्रतीत हुई. वहीं आवास सहायक ने बीडीओ को जांच से अवगत कराया. जिसके बाद बीडीओ ने तत्काल वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर पर पालीगंज थाना में एफआईआर करने का निर्देश दिया.
पालीगंज थाना में एफआईआर दर्ज
पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय ने ईटीवी भारत को बताया कि सोमवार को अकबरपुर के ग्रामीणों ने एसडीओ और मेरे यहां लिखित शिकायत की थी, कि इंदिरा आवास योजना में वार्ड सदस्य भागीरथ ठाकुर की ओर से पैसा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच करने पर ग्रामीणों की शिकायत सत्य पाई गई. आवास सहायक ने पालीगंज थाना में वार्ड सदस्य भगीरथ ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.