पटना: राजधानी के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार में महादलित परिवार के घर में आग लग गई. जिसमें आठ परिवार के घर जलकर राख हो गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. प्रखंड कार्यालय से सहयोग में पीड़ित परिवार को तत्काल चूड़ा, चावल, कम्बल और त्रिपाल मुहैया कराया गया.
पटना: महादलित परिवार के 8 घर जलकर राख, फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू - पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार
पटना में आठ महादलित परिवार के घरों में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं, सर्किल इंस्पेक्टर गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में सामान दिया गया है. साथ ही डीएम को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
घर के सामान जलकर राख
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सभी परिवार वाले सो रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने परिवार वालों को घर से बाहर निकाला. घर में रखा सामान, अनाज, बर्तन, कपड़ा और पैसा सभी जलकर राख हो गया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
'जिलाधिकारी को दी गई सूचना'
सर्किल इंस्पेक्टर गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि महादलित परिवार के आठ लोगों का अचानक घर मे आग लगने से घर का सभी सामान जलकर राख हो गया है. उन्होंने बताया की फिलहाल पीड़ित परिवार को चावल, चूड़ा, कम्बल और त्रिपाल सहायता के रूप में मुहैया कराया गया है. साथ ही विशेष सहायता के लिए जिलाधिकारी को सूचना दे दी गई है.