डबल मर्डर के आरोपी का आक्रोशितों ने फूंका घर और मैरिज हॉल पटनाःबिहार के पटना में फायरिंग का मामला सामने आया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना जिले के फतुहा के जेठुली की है, जहां पार्किंग से गाड़ी निकालने के विवाद में फायरिंग की गई. इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई, साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से गायल हो गए हैं. घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. इस फायरिंग की घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जिसकी पहचान गौतम कुमार और रौशन कुमार के रूप में हुई है. घटना के गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और मैरेज हॉल में आग लगा दिया. इस दौरान रोड़ेबाजी और पथराव भी किया गया.
यह भी पढ़ेंःSamastipur Road Accident: दो ट्रकों की टक्कर में सड़क पर बहने लगा सरसों तेल, मची लूट, देखें VIDEO
घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौलःइस घटना के गुस्साए लोगों ने आरोपी उमेश राय के घर पर पथराव कर दिया. लोगों ने आरोपी की कार, घर, मैरेज हॉल, आईटीआई सेंटर और गोदाम में आग लगा दी, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग लगने के बाद आरोपी का घर धूं-धूंकर जलने लगा. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. लोगों को जब पता चला कि आग बुझाई जा रही है तो लोगों ने पथराव कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के परिजनों के घर से बाहर निकाला. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया.
कार पार्किंग के विवाद में हुई 50 राउंड गोलीबारी: पीड़ित परिवार ने बताया की कार को अपनी निजी पार्किग से निकाल कर पटना जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान इस इलाके के दबंग बच्चा राय की गिट्टी सड़क पर गिरायी जा रही थी. जिसे चंद्रिका राय की ओर साइड करने को कहा गया. जिसपर दबंग बच्चा राय, रमेश राय, उमेश राय अपने गुर्गों के साथ वहां आ पहुंचे और अंधाधुंध 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें पीड़ित समेत बीच बचाव करने आए पांच लोगों को गोली लग गई.
घर और मैरिज हॉल फूंका: वही. गौतम कुमार नाम का युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ देर बाद दूसरे शख्स की भी मौत हो गई. डबल मर्डर से इलाके में कोहराम मच गया. खास बात ये है कि दोनों पक्षों में पहले से जमीन का विवाद चल रहा था. गोलीबारी में दो की मौत के बाद आरोपियों का घर और मैरिज हॉल फूंक दिया है. वारदात के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस पीड़ित के ब्यान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. इलाके में दहशत है.