बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी के कई गांव में भूकंप का कहर, कच्चा मकान ढहने से बाल-बाल बचे लोग - Earthquake In Patna

Earthquake In Patna: पटना में भूकंप के झटके का असर कई गांवों में देखने को मिला है. मसौढ़ी के जमालपुर गांव और राजा बीघा गांव में कई जगहों पर खपरैल नुमा घर ढह गए हैं. हालांकि ज्यादा जान माल की क्षति नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में भूकंप
बिहार में भूकंप

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 2:16 PM IST

भूकंप से भारी तबाही

पटना: राजधानी पटना समेत मसौढ़ी के कई हिस्सों में भूकंप का झटका लोगों ने महसूस किया और कई जगहों पर इसका असर भी देखने को मिला है. मसौढ़ी के जमालपुर गांव में पिंकी देवी ने बताया की देर रात तकरीबन 11:30 के आसपास खाना खाकर सोने ही जा रहे थे. उसी वक्त ऐसा महसूस हुआ कि खिड़की दरवाजे हिल रहे हैं. उसके बाद घर से सभी लोग बाहर आ गए और खपरैल नुमा मकान ढह गया.

"रात को खाना खाकर हम लोग सोने जा रहे थे, उसी दौरान धरती के हिलने का एहसास हुआ.हम जान बच्चा कर घर से बाहर भाग आए जिसके बाद कच्चा मकान पूरी तरह से ढह गया है. मकान ढहने से तीन मवेशी घायल हो गए हैं. सराकार को हम लोगों की मदद करनी चाहिए."-पिंकी देवी, भूकंप पीड़ित

मकान गिरने से बाल-बाल बचे लोग

मकान ढहने से घायल हुए मवेशी: वहीं राजा बीघा गांव में अनिल कुमार ने बताया कि उनके मवेशी का पूरा घर गिर गया है. कुछ मवेशी जख्मी हो गए हैं. भूकंप के झटका के बाद देर रात तक पूरे गांव में दहशत का माहौल बना रहा है. अगले सुबह इस घटना को देखने के लिए आसपास के लोगों को जमावड़ा लगा रहा. बता दें कि शुक्रवार की देर रात अचानक राजधानी पटना समेत सभी इलाकों में धरती कांप गई. ऐसे में मसौढ़ी के कई हिस्सों में इसका असर देखा गया है और लोगों ने तकरीबन 30 सेकंड तक कंपन महसूस किया.

पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार:बताया जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. वहीं इस भूकंप से पीड़ित परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. कई लोगों के सिर उनकी छत छिन गई है. घटना में फिलहाल किसी शख्स के घायल होने की सूचना सा मने नहीं आई है.

भूकंप के झटके से गिरा कच्चा मकान

पढ़ें: Earthquake In Bihar: बिहार में भूकंप.. मोतिहारी, छपरा और गोपालगंज समेत इन जिलों में महसूस किए गए झटके

पढ़ें: नेपाल में भूकंप से 69 लोगों की मौत, पीएम दहल ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details