पटना: राजधानी के दानापुर स्थित रूपसपुर के सूर्य विहार कॉलोनी मे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान होटल मैनेजमेंट के छात्र राजेश कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पटना: होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - patna news
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजेश पुणे से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. लॉकडाउन के बाद वह पुणे से वापस बिहार आया हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजेश पुणे से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था. वह लॉकडाउन के बाद पुणे से बिहार वापस आया हुआ था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच मे जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बारे में रूपसपुर थाना पुलिस का कहना है कि मृतक होटल मैनेजमेंट का छात्र था. उसने अपने कमरे कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.