बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जुटने लगे प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ता, पटरी पर लौटने लगा होटल कारोबार

बिहार सहित पूरे देश में होटल-रेस्टोरेंट का बिजनेस कोरोना काल के दौरान पूरी तरह से ठप हो गया था. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही धीरे-धीरे राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा स्थित होटल गली में ग्राहकों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 9, 2020, 5:24 PM IST

पटना: बिहार में पिछले 5 महीनों से जारी लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार ने होटल रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स को बंद रखने का निर्देश जारी किया था. वहीं अब बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान होटल और रेस्टोरेंटों को फिर से खोलने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं इसके बाद एक बार फिर होटल व्यवसाय धीरे-धीरे पटरी पर वापस लौटने लगी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार सहित पूरे देश में होटल-रेस्टोरेंट का बिजनेस कोरोना काल के दौरान पूरी तरह से ठप हो गया था. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही धीरे-धीरे राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा स्थित होटल गली में ग्राहकों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. वहीं बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस वजह से बिहार के सभी जिले से नेताओं का जुटान राजधानी पटना में होने लगा है. कोई टिकट लेने तो कोई अपने पार्टी के नेता से मिलने राजधानी पटना पहुंच रहा है.

पटना स्थित होटलों में जुटने लगे नेता

'लॉकडाउन ने तोड़ी होटल व्यवसाय की कमर'
पश्चिम चंपारण से पटना आए खुद को जदयू कार्यकर्ता बताने वाले युवक जुनैद ने बताया कि वह इस समय कई दिनों से पटना स्थित होटल में रह रहे हैं. पश्चिम चंपारण से जेडीयू से टिकट लेने के लिए हम यहां आए हैं. ऐसे ही कई दलों के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होते ही राजधानी पटना का रुख करने लगे हैं. वहीं पटना स्थित होटल के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5 महीनों में लागू लॉकडाउन के दौरान हमारा धंधा पूरी तरह से चौपट हो चुका था.

पटना में खुलने लगे होटल

'पटरी पर लौट रहा हमारा कारोबार'
होटल के कर्मचारियों ने आगे बताया कि बिहार में चुनाव के मद्देनजर नेताओं का जुटान धीरे-धीरे राजधानी पटना में हो रहा है. इसलिए अभी खासकर नेता ही होटलों में रूक रहे हैं. वहीं आम इंसान अभी भी होटलों का सहारा लेने में कहीं ना कहीं गुरेज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हालांकि बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया लागू करने की वजह से धीरे-धीरे हमारा कारोबार पटरी पर लौट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details