बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ल्हासा मार्केट में गर्म हुआ कपड़ों का बाजार - बिहार

ऊनी कपड़ों का स्टॉल लगाए एक दुकानदार ने बताया कि अभी ठंड की शुरुआत हुई है, इसलिए ग्राहकों की संख्या कम है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, उम्मीद है बाजार में और तेजी आएगी.

hot clothing market
ल्हासा मार्केट

By

Published : Nov 27, 2019, 11:27 PM IST

पटनाः गुलाबी ठंड के साथ ही शहर में गर्म कपड़ों के बाजारों में रौनक आने लगी है. पटना में ऊनी और गर्म कपड़ों के लिए मशहूर ल्हासा मार्केट भी सज कर तैयार हो गया है. इस बार भी ल्हासा मार्केट हर साल की तरह बुद्धा मार्ग स्थित श्री सत्य नारायण साई ट्रस्ट की जमीन पर लगा है.

कंट्रास्ट लुक ऊनी कपड़ों की डिमांड
बता दें कि तिब्बत शरणार्थी संघ की ओर से हर साल ठंड के समय बुद्धा मार्ग में ल्हासा मार्केट लगाया जाता है. ठंड शुरू होते ही लोग शहर में इस मार्केट के लगने का इंतजार करते हैं. इस दौरान गुलाबी ठंड के बीच मार्केट लगते ही लोग मार्केट में खरीदारी करने के लिए निकलने लगे हैं. इस बार मार्केट में स्टॉल पर ऊनी कपड़ों के बहुत से यूनिक कलेक्शन मौजूद हैं. ग्राहकों में कंट्रास्ट लुक ऊनी कपड़ों को लेकर काफी डिमांड देखी जा रही है.

बाजार में खरीददारी करते लोग

क्या है ग्राहकों का कहना?
कपड़ों की खरीदारी कर रही एक ग्राहक ने बताया कि इस बार मार्केट में ऊनी कपड़ों का बहुत अच्छा कलेक्शन है. यहां पर अन्य मार्केट की अपेक्षा काफी कम दामों पर ऊनी कपड़े मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार मार्केट में कपड़ों का अच्छा कलेक्शन है. उन्होंने यहां से ऊलेन सूट और शॉल की खरीददारी की है.

यह भी पढ़ें-दरभंगाः ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों के लिए बचत योजना की शुरुआत

'बाजार में तेजी आने की उम्मीद'
ऊनी कपड़ों का स्टॉल लगाए एक दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान पर 210 रुपये से लेकर 17 हजार तक में बच्चों से बूढ़े तक के कपड़े मौजूद हैं. अभी ठंड की शुरुआत हुई है, इसलिए ग्राहकों की संख्या कम है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, उम्मीद है बाजार में और तेजी आएगी. वहीं, मूल रूप से तिब्बत की निवासी और देहरादून से आई एक दुकानदार बताती हैं कि उनके पास कई रंगों में ऊनी कपड़ों का लेटेस्ट कलेक्शन मौजूद है. उन्होंने कहा कि वेडिंग सीजन को लेकर बाजार ठीक-ठाक चल रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मेक इन इंडिया होते हैं सभी कपड़े'
ल्हासा मार्केट की आयोजक चिमी शेरिंग ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से बुद्धा मार्ग में स्थित श्री सत्यनारायण साईं ट्रस्ट की जमीन में ल्हासा मार्केट हर साल ठंड के समय में लगता है. उन्होंने कहा कि यहां अच्छे फेब्रिकेशन के लेटेस्ट कलेक्शन ऊनी कपड़े सामान्य रेंज में मिलते है. खास बात यह है कि सभी कपड़े मेक इन इंडिया है. कपड़ों को लुधियाना, चंडीगढ़ जैसी जगहों से अच्छे फेब्रिकेशन के चुनकर लाया जाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details