पटना: पीएमसीएच के अधीक्षक ने सीएम हाउस में बनने वाले हॉस्पिटल में डॉक्टरों की तैनाती को लेकर दिए अपने आदेश को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री आवास में अब कोई हॉस्पिटल नहीं बनने जा रहा है.
सीएम हाउस में नहीं बनेगा हॉस्पिटल, पीएमसीएच अधीक्षक ने आदेश को किया रद्द - corona virus
सीएम नीतीश कुमार के आवास में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति नहीं की जाएगी. पीएमसीएच अधीक्षक ने उस आदेश पत्र को रद्द कर दिया है.
मंगलवार दिन में सीएम हाउस में एक अस्थाई हॉस्पिटल बनाने और मुख्यमंत्री के गेस्ट हाउस में शिफ्ट होने के खबरें सामने आई थी. इसके बाद से राजधानी पटना के राजनीतिक गलियारों में सरकार की काफी किरकिरी हुई. कहा जा रहा है कि इस कारण निर्णय को बदल दिया गया.
अस्पताल बनाए जाने की योजना खत्म
बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के गेस्ट हाउस में शिफ्ट करने की बातों को भी गलत बताया है और इस प्रकार की खबर को सिरे से खारिज किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास में अस्थाई अस्पताल बनाए जाने की योजना भी खत्म हो गई है. पीएमसीएच अधीक्षक ने डॉक्टरों की टीम को अस्थाई अस्पताल में नियुक्ति को लेकर जो निर्देश दिए थे उन्हें रद्द कर दिया.