पटना:पीएमसीएच में पिछले पांच दिनों के अंदर दो पत्रकारों की पिटाई का मामला सामने आया है. खबर बनाने के दौरान दो अलग-अलग संस्थानों के पत्रकारों को अस्पताल के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पीट दिया. पीटने की वजह तस्वीरों को कैमरे में कैद करना है.
PMCH में कार्यरत सुरक्षा एजेंसी को अस्पताल अधीक्षक ने भेजा नोटिस
पीएमसीएच में पिछले पांच दिनों के अंदर दो पत्रकारों की पिटाई का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ विमल कारक ने संज्ञान लिया है. साथ ही सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी 'एलीट फॉल्कन्स' को नोटिस भेजा है.
भेजा नोटिस
ऐसे में इस घटना पर पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ विमल कारक ने अस्पताल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की एजेंसी 'एलीट फॉल्कन्स' को नोटिस भेजा है. डॉ. विमल कुमार कारक ने जानकारी दी कि आने वाले 3 से 4 दिनों के अंदर ही अस्पताल में सुरक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाएगी. वह नए सुरक्षा एजेंसी के लिए बात करेंगे.
उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा एजेंसी 'एलीट फॉल्कन्स' अस्पताल में अब और ज्यादा नहीं रहेगी. बताते दें कि पीएमसीएच में कार्यरत इस एजेंसी के सिक्योरिटी गार्डस पर आए दिन अस्पताल में लोगों से अनुचित व्यवहार के मामले सामने आते रहते हैं.