बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः निजी अस्पताल के कर्मियों ने परिजन का हाल जानने पहुंचे पुलिस जवान की कर दी पिटाई - Hospital staff beat policeman in patna

कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित साईं हॉस्पिटल में परिजन का हाल जानने पहुंचे से पुलिस जवान को अनुमती नहीं दी गई. जवान ने इसका विरोध किया तो अस्पताल कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे जवान का हाथ भी टूट गया. जवान की शिकायत पर पुलिस 9 कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 16, 2020, 3:11 AM IST

पटनाः राजधानी में एक बार फिर निजी अस्पताल की गुंडागर्दी सामने आई है. अस्पतला कर्मियों ने आईसीयू में भर्ती परिजन को देखने गए पुलिस जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे जवान का हाथ भी टूट गया है. घायल जवान का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

कंकड़बाग थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित साईं हॉस्पिटल का है. जहां नवीन पुलिस केंद्र के सिपाही राकेश राय की भाभी का इलाज चल रहा है. राय भाभी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे. वहां मरीज के आईसीयू में भर्ती होने का हवाला देकर उन्हें मिलने की अनुमती नहीं दी गई. इस बात को लेकर सिपाही और अस्पतला कर्मियों के बीच कहा सुनी हो गई.

पीड़ित जवान ने थाने में आवेदन देकर की न्याय की मांग

हिरासत में लिए गए 9 अस्पतालकर्मी
जिसके बाद अस्पताल कर्मियों ने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी. सिपाही ने किसी तरह कंकड़बाग थाना पहुंचकर अपनी जान बचाई. थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस अस्पताल के 9 कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details