बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में स्थिति भयावह: अस्पताल मरीजों से और श्मशान घाट शवों से फुल, कोरोना से हर तरफ त्राहिमाम - baans Ghat of Patna

कोरोना महामारी से जहां देखो वहां हलकान मचा हुआ है. बिहार में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब लोगों को मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, जो कोरोना को मात देने के लिए इलाजरत है उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. मौजूदा वक्त में स्थिति ये है कि पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई है. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना

By

Published : Apr 15, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 9:22 PM IST

पटना:कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने देशभर में त्राहिमाम मचा रखा है. हालात इतने बदतर हो गए हैं कि अब प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुलने लगी है. हर जगह से करीब एक जैसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक ओर अस्पतालों के बाहर मरीजों की कतार है, जो इलाज करवाना चाहते हैं. दूसरी ओर श्मशान घाटों के बाहर शवों की कतार है, जो मुक्ति पाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-मैनेजमेंट फेल है... सब लापरवाह हैं... कोरोना से नहीं, साहब को कैमरे से लगता है डर!

शवों को मुक्ति का इंतजार
कोरोना के महासंकट के बीच अस्पताल में लोगों को इलाज कराने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. कुछ खुशकिस्मत ऐसे हैं जो कोरोना से दो-दो हाथ करके मौत के मुंह से बचकर आ रहे हैं, तो कुछ बदकिस्मत ऐसे भी हैं, जिन्हें कोरोना ने ना जीते जी चैन से जीने दिया और ना ही मरने के बाद चैन से मुक्ति लेने दे रहा है. हालात ऐसे हैं कि पटना के बांस घाट पर इस संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों को जलाने के लिए परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

कोरोना से हर तरफ मचा त्राहिमाम

बांस घाट पर शवों की लगी कतार
पटना के बांस घाट पर मृतकों के शव को जलाने के लिए लोगों को 8 से 10 घंटे घाटों पर ही इंतजार करना पड़ रहा है. दोपहर 3:30 बजे तक 9 शव अपने जलने के इंतजार में घंटों पड़े नजर आए. वहीं, लकड़ियों पर जलाए जा रहे शवों का कोई हिसाब किताब घाटों पर नहीं रखा जा रहा है. जानकारी मांगने पर घाटों पर मौजूद संबंधित शव जला रहे लोग अपना पल्ला झाड़ते दिखे.

शवों को मुक्ति का इंतजार

पिछले 24 घंटों में जलाए गए 26 शव
पटना के बांस घाट पर 24 घंटों में 26 शव जलाए गए. इतनी तेजी के साथ शवों को जलाने की प्रक्रिया के कारण बांस घाट पर मौजूद विद्युत शवदाह गृह कई बार बंद भी हो गए. मजबूरी में मृतक के परिजन शव का अंतिम संस्कार लकड़ियों पर ही करते नजर आए. रोजाना 25 से 30 मौतें हो रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि प्रशासन मौतों को छिपा रहा है.

ये भी पढ़ें-कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें

गुलबी घाट में भी अंत्येष्टि की व्यवस्था
बता दें कि इस संक्रमण से मरने वाले लोगों को जलाने के लिए पटना के बांस घाट के साथ-साथ पटना सिटी स्थित गुलबी घाट विद्युत शवदाह गृह में भी व्यवस्था की गई है. हालात ऐसे हैं कि एनएमसीएच में संक्रमण से मौत होने के बाद लोग अपने परिजनों के शव को लेकर बांस घाट ही पहुंच रहे हैं. लोगों के बीच जानकारी के अभाव के कारण इस संक्रमण से मरने वाले अधिकांश लोगों के शव पटना के बांस घाट पर ही अंत्येष्टि की प्रक्रिया के लिए आ रहे हैं.

कोरोना मरीजों की बढ़ी मुश्किल
वहीं, दूसरी तरफ लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण अस्पतालों के साथ-साथ घरों में इलाजरत संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की डिमांड भी बाजारों में काफी बढ़ गई है. कुछ माह पहले जो सिलेंडर 200 रु. में मिला करता था. आज के हालात में वो ऑक्सीजन सिलेंडर 400 रु. में दुकानदारों को मिल रहा है. वो भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

श्मशान घाट शवों से फुल

''आज से 3-4 महीने पहले अमूमन प्रत्येक दिन बाजारों में लोगों के डिमांड पर 5 से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई किया करते थे, लेकिन इन दिनों संक्रमण का स्तर काफी तेजी से बढ़ा है और रोजाना 40 से 50 यूनिट ऑक्सीजन सिलेंडर बाजारों में महंगी दरों पर सप्लाई कर रहे हैं. दाम में भी दोगुनी बढ़ोतरी हो गई है''-राहुल, ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: दोगुनी दर पर भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग नहीं हो रही पूरी

ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए मशक्कत
जैसे-जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे अस्पतालों में बेड भी भरते जा रहे हैं. अब संक्रमितों को अपने घर पर ही इलाज कराना पड़ रहा है. जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ रही है. बाजार में सिलेंडर का दर दोगुना कर दिया गया है. लोग पैसे चुकाने को तैयार हैं फिर भी सिलेंडर आसानी से नहीं मिल रही है.

देखिए ये रिपोर्ट

मिल रहा महंगा ऑक्सीजन सिलेंडर
अस्पतालों के बेड भी संक्रमित मरीजों से फुल होते नजर आ रहा है और ऐसे में अब संक्रमित लोग घर पर रहकर ही इलाज करवाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, वैसे मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता जरूर पड़ रही है और ऐसे में अपने संक्रमित परिजनों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने आने वाले लोगों को पहले के मुकाबले हाल के हालातों को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर भी महंगे दामों में मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः RJD दफ्तर अनिश्चितकाल के लिए बंद, जिलावार प्रशिक्षण शिविर भी स्थगित

ये भी पढ़ें-यहां दुकानें सुबह 7 बजे नहीं दिन के 11 बजे खुलती है, जानें वजह

ये भी पढ़ें-ऐसे कैसे थमेगा कोरोना? अस्पताल में जांच करवाने वाले उड़ा रहे गाइडलाइन की धज्जियां

Last Updated : Apr 15, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details