पटनाः केंद्र सरकार बजट पेश करनेवाली है. बिहार के भी किसान इस बजट से काफी कुछ अपेक्षा रखते हैं. किसानों का कहना है कि सरकार अच्छा काम कर रही है. हमलोगों को भी काफी उम्मीद है. हमारे लिए कुछ ऐसी व्यवस्था हो जिससे हमारी खेती पर ज्यादा समस्या ना आए. फसल की सिंचाई के लिए डीजल का दाम भी बहुत असर डालता है. सरकार इसका भी ख्याल रखे.
अनुदान को रखा जाए बरकरार
"हमलोग बजट से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. कुछ भी होगा किसानों के हक में होगा. उम्मीद है कि किसानों को बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जो अनुदान दिया जाता है उसे जारी रखा जाएगा और बढ़ाया जाए." -जनार्दन प्रसाद, किसान
सिंचाई का भी रखा जाए ख्याल
"हमलोग किसान हैं. हमेशा सरकार से उम्मीद लगाकर रखते हैं कि हमलोगों के लिए सस्ते दाम में खाद बीज सरकार उपलब्ध करवाएगी. साथ ही डीजल के दाम पर भी सरकार को नजर रखना चाहिए. जिससे हमलोगों को सिंचाई करने में दिक्कत नहीं हो." -रघुवीर प्रसाद, किसान
ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल सीमा से 22 मानव खोपड़ी और 48 हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान
मंडी की हो व्यवस्था
"लॉकडाउन के बाद हमारी फसलों का दाम कम मिला. पैसे की तंगी होने के कारण हमलोग कम दाम में अनाज और सब्जी बेचे हैं. उम्मीद है कि सरकार हमारी फसल को बेचने के लिए समुचित मंडी की व्यवस्था करेगी. साथ ही फसल को ज्यादा दिन तक हमलोग रख पाएं. ऐसे जगह की व्यवस्था की जाएगी." -राजाराम प्रसाद, किसान