पटना:दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर में बुधवार को भारत-चीन की सीमा गलवान के बलवान शहीदों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यालय झारखंड-बिहार सब एरिया के तत्वावधान में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
आश्रितों को किया गया शामिल
दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह 70वें पैदल सेना दिवस के मौके पर आयोजित की गई थी. इस सम्मान समारोह में 16 बिहार रेजिमेंट के सभी 12 गलवान के बलवान वीर शहीदों के उत्तराधिकारी और आश्रितों को पहली बार शामिल किया गया. साथ ही 16 बिहार रेजिमेंट के शहिद कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी. संतोष बाबू की पत्नी भी शामिल हुईं.
वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि
इस सम्मान समारोह की शुरुआत वीर शहीदों के उत्तराधिकारी को बिहार रेजिमेंट के बिग्रेडियर आलोक खुराना ने वीर स्मृति में वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के साथ की. इसके बाद अखौडा ऑडिटोरियम में वीर नारियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर अखौड़ा ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह में सेना के मुख्य और सिनियर अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तराधिकारियों का किया गया स्वागत
कार्यक्रम में युद्ध सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय झारखंड और बिहार सब एरिया मेजर जनरल राजपाल पुनिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस समारोह के शुरूआत में सभी वीर शहीदों के उत्तराधिकारियों का स्वागत किया गया. उसके बाद ब्रिगेडियर आलोक खुराना, समादेष्टा बिहार रेजिमेंट केंद्र ने सभी वीर शहीदों के उत्तराधिकारियों को सम्मानित किया.