बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित - छात्र-छात्राओं के बीच सम्मान समारोह का आयोजन

आराध्या हिंदी संस्कृत केंद्र में मैट्रिक में उच्चतम अंकों से पास छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षकों ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ती पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

bettiah
छात्र-छात्राओं को मेडल देकर दिया गया सम्मान

By

Published : Apr 6, 2021, 3:08 PM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया. यह सम्मान सामारोह आराध्या हिंदी संस्कृत अध्ययन केंद्र द्वारा किया गया था.

ये भी पढ़ें...पिता दूसरे के घरों में लगाते हैं टाइल्स-मार्बल, बेटा बना बिहार बोर्ड के मैट्रिक का सेकेंड टॉपर

बच्चों को सही मार्गदर्शन की जरूरत
इस दौरान शिक्षण संस्थान के एक शिक्षक ने कहा कि बच्चों को अपनी जीवन में लक्ष्य पाने के लिए सही मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है. कुछ बच्चे जिंदगी में अपने मार्ग से भटक जाते हैं. माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा नागरिक बनाना चाहते हैं और उनकी एक छोटी सी कोशिश से बच्चे के भविष्य का निर्माण हो सकता है.

ये भी पढ़ें...मोतिहारी: सिमुलतला में पढ़ाई करने वाली मोतिहारी की पूजा ने मैट्रिक परीक्षा में किया टॉप

बच्चों का मार्गदर्शन करना जरुरी
शिक्षक ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. विद्यालय ऐसी जगह है जहां से बच्चों को उचित शिक्षा और मार्गदर्शन देकर एक नए भारत का निर्माण किया जा सकता है. जो भविष्य में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details