पटनाःराजधानी में मंगलवार को एक होटल में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने बिहार में अपनी पहली बीएस 6 एडवांस मोटरसाइकिल एसपी 125 लांच की. होंडा ने बीएस 6 मॉडल कि इससे पहले स्कूटी सितंबर में लांच की थी.
बाइक में फुल डिजिटल मीटर है, जो जानकारी देता है कि गाड़ी कौन से गियर में चल रही है और फ्यूल एंड डिस्टेंस संबंधी जानकारी देता है. इस बाइक में पहली बार इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच है. इसके साथ ही इसका हेड लैंप एलईडी डीसी है. बाइक पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज है. जिसमें 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी है.
ये भी पढ़ेः घर में नजरबंद किए गए पप्पू यादव, समर्थकों ने निकाला आक्रोश मार्च
होंडा ने लांच की नई मोटरसाइकिल SP 125
होंडा एसपी 125 ड्रम और डिस्क दोनों में उपलब्ध है और इसकी एक्स शो रूम कीमत पटना में 72 हजार 3 सौ 23 है. होंडा की इस बाइक में पहली बार गियर पोजीशन इंडिकेटर लगाया गया है, जो गियर डिस्प्ले करता है. मोटरसाइकिल का टैंक डिजाइन और एजी ग्राफिक्स इसे मॉडर्न स्टाइल देता है और बाइक काफी बोल्ड दिखता है.
होंडा ने बिहार में लांच की नई मोटरसाइकिल SP 125 होंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बाइक को लांच किया और इसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बाइक में होंडा के 19 नए पेटेंट एप्लीकेशन हैं. साथ ही एसपी टेक्नोलॉजी की ओर से पावर्ड 125 सीसी इंजन मोटरसाइकिल की माइलेज को 16% तक बढ़ाता है.