पटना:पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. सूबे में भी इस वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद इसके एंटीडोट निर्माण में अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए टिप्स दिए जा रहे हैं. आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथी की दो दवाइयों को कोरोना के लिए रामबाण बताया है.
डॉक्टरों का दावा- कोरोना को मात देने में रामबाण साबित होगी होम्योपैथी की ये दो दवाइयां - tips to increase immunity power to fight with corona virus
होम्योपैथी डॉक्टरों का दावा है कि आर्सेनिक एल्बम 30 और कैम्फर 1 एम से इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसका सेवन कोरोना को भगाने में रामबाण साबित हो सकता है.
आयुष मंत्रालय की मानें तो आर्सेनिक एल्बम 30 और कैम्फर 1 एम के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. ऐसे में राजधानी पटना में काफी तादाद में लोग इसे खरीद रहे हैं. पटना के प्रसिद्ध होम्योपैथी के डॉक्टर डी एन पंडित ने भी इन दो दवाइयों को कोरोनाकाल में कारगर बताया है.
पढ़िए क्या कहते हैं डॉ. डी एन पंडित?
डॉक्टर डी एन पंडित का कहना है कि आर्सेनिक एल्बम 30 और कैम्फर 1 एम दोनों ही दवाइंया रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करती हैं. इसे लेने से लोग कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि होम्योपैथी में कई ऐसे दवाइयां हैं जैसे इन्फ्लूएंजा 200 को भी हम ऐसे मरीजों को देते हैं जिन्हें रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा की आयुष मंत्रालय निश्चित तौर पर इस दवा को लेकर लगातार लोगों को गाइड लाइन दे रही है लेकिन, बिहार सरकार होम्योपैथी दवाइयों को लेकर लगातार उदासीन रवैया अपनाती है.