पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित मिल रहे हैं. हर तरफ त्राहिमाम है. अस्पतालों का हाल बेहाल है. ऑक्सीजन ऐसी समस्या है, जिसका समाधान नहीं हुआ. ऐसे में लोग घरेलू नुस्खों का काफी अधिक इस्तेमाल कर रहे थे.
अब होम्योपैथिक दवाइयों का भी लोग काफी सेवन कर रहे हैं. ऐसे में हमने पटना के होम्योपैथिक डॉक्टर कमल कुमार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि आजकल लोगों का रुझान होम्योपैथ की तरफ बढ़ा है.
यह भी पढ़ें- 'होम्योपैथी में है कोरोना का शर्तिया इलाज, बस लीजिए ये गोली और ड्रॉप'
लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं
डॉक्टर ने बताया कि फिलहाल ऑक्सीजन के लिए लोगों को काफी अधिक समस्या होती थी. 90 या उससे नीचे ऑक्सीजन लेवल जाने लगता है तो लोग पैनिक हो जाते हैं. अस्पताल जाने या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर की खोजबीन करने लगते हैं. लोगों को बिल्कुल भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है. वे एस्पीडोस्पर्मा क्युब्रायो और वैनेडियम मेट दवाइयों का सेवन कर सकते हैं. जिससे उन्हें काफी आराम मिलेगा.
ऑक्सीजन लेवल कम हो तो डोज बढ़ाएं
यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है और उन्हें थोड़ी समस्या भी महसूस हो रही है. तो उन्हीं दवाइयों का 20 बूंद हर 2 घंटे पर सेवन कर सकते हैं. इससे तेजी से उनके ऑक्सीजन लेवल में इजाफा होगा. 2 से 3 दिनों में ऑक्सीजन लेवल सामान्य हो जाएगा.
'इन दिनों इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भी लोग होम्योपैथी दवाइयों का काफी अधिक सेवन कर रहे हैं. जिस वजह से बीच में सभी दवाइयों की शॉर्टेज हो गई थी. क्योंकि डिमांड काफी बढ़ गयी थी. लेकिन अब फिर से दवाइयां मार्केट में उपलब्ध हो गई हैं. लोग इन दवाइयों का सेवन कर सकते हैं.'-डॉ. कमल कुमार, होम्योपैथी डॉक्टर