पटना: पूरे देश में लॉकडाउन की घड़ी में सरकार के इंतजाम के बाद भी प्रवासी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में प्रवासी मजदूर पैदल और साइकिल से लगातार अपने घर लौट रहे हैं. प्रवासी मजदूर बिहार से किराये पर साइकिल खरीदकर पटना के रास्ते झारखंड जाने को मजबूर हैं. पटना जीरो माइल बाईपास के जरिए कई मजदूर घर वापसी कर रहे हैं. मजदूरों ने अपना दर्द सुनाया कि कितनी मुसीबतों के बाद यहां तक पहुंचे हैं.
प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी
बिहार में अन्य राज्यों से लगातार ट्रकों में भरकर प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. अन्य राज्यों में खाने से लेकर कई परेशानियों का सामना करते हुए श्रमिकों ने घर वापसी का निर्णय लिया. ट्रक पर सवार होकर नोएडा से पटना पहुंचे प्रवासी मजदूरों के हाथों पर सरकार की तरफ से मोहर लगाया गया है. ट्रकों में भरे कई श्रमिक पूरे परिवार के साथ नोएडा, दिल्ली, पंजाब और लुधियाना से आ रहे हैं. लेकिन पटना के जीरो माइल के पास ट्रक चालक ने ट्रक से श्रमिक को उतार दिया.