पटना/नई दिल्ली: देश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को मतगणना के बाद हिंसा की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यों को एक अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को यह अलर्ट जारी किया है.
मतगणना : हिंसा की आशंका, गृह मंत्रालय ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से अलर्ट रहने को कहा - Loksabha
गृह मंत्रालय गुरुवार 23 मई को मतगणना के संबंध में देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की संभावना के बारे में राज्यों के मुख्य सचिवों और डीएसजीपी को सचेत करते हुए अलर्ट जारी किया है.
तैनात पुलिसकर्मी
मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कानून-व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक सद्भाव बरकरार रखा जाए. अधिकारी ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह भी कहा गया है कि जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी गई हैं, उन स्ट्रॉन्ग रूम्स और मतगणना परिसर की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाएं.
अलर्ट में कहा गया है कि यह इसलिए जारी किया जा रहा है, क्योंकि विभिन्न हिस्सों में मतगणना के दिन हिंसा भड़काने और व्यवधान पैदा करने संबंधित बयान दिए गए हैं.