बिहार

bihar

By

Published : Aug 5, 2019, 10:55 AM IST

Updated : Aug 5, 2019, 12:23 PM IST

ETV Bharat / state

धारा 370 खत्म करने की सिफारिश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित राज्य बने

मोदी सरकार के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर अब राज्य नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. वहीं लद्दाख को भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है, लेकिन वहां विधानसभा नहीं होगी.

अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/पटना:जम्मू कश्मीर को लेकर मोदी सरकार ने बहुत बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा- राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे. यानी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश कर दी है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर राज्य के पुनर्गठन का भी फैसला किया गया है.

कैबिनेट बैठक से ठीक पहले CCS की बैठक
कैबिनेट बैठक से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (CCS) की बैठक हुई. सीसीएस में सरकार के टॉप चार मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण बैठक में मौजूद थे. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी बैठक में मौजूद थे.

संसद जाते गृह मंत्री अमित शाह

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद
कश्मीर में लोकतंत्र खतरे में है. कश्मीर में शांति खतरे पर है. ये लोकतंत्र की हत्या है. एक साजिश केन्द्र सरकार कर रही है. कश्मीर में पर्यटन के सबसे उपयुक्त समय पर पर्यटकों को वापस बुला रही है सरकार.

योगगुरु बाबा रामदेव
योगगुरु बाबा रामदेव ने भारत सरकार से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मांग करते हुए कहा कि अब एक देश, एक संविधान, एक कानून का राज होगा. रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वे कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे और देश में एक कानून लागू करेंगे.

संसद में काली पट्टी पहनकर पहुंचे पीडीपी सांसद
कश्मीर मामले पर विरोध जताने के लिए संसद में काली पट्टी पहनकर पहुंचे पीडीपी सांसद नजीर अहमद और मोहम्मद फयाज.

श्रीनगर में उमर, महबूबा को किया गया नजरबंद
कश्मीर घाटी में कड़े प्रतिबंध लगाने के बाद जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार तड़के से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला ने इससे पहले रविवार रात में डर जाहिर किया था कि उन्हें मुख्यधारा के अन्य नेताओं के साथ नजरबंद किया जाने वाला है, वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इस कदम को अजीब बताया है. वहीं महबूबा ने ट्वीट किया, 'ईश्वर जानता है कि कल क्या होने वाला है। यह बहुत लंबी रात होने वाली है.'

Last Updated : Aug 5, 2019, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details