पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वर्चुअल रैली कर बिहार के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का जनसंपर्क करने का संस्कार रहा है. क्या हम अपने संस्कार को भूल जाएं. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी के थाली बजाओ अभियान पर भी चुटकी ली. वहीं, इस संबोधन को बिहार के कई जिलों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सुना. इस मौके पर कई सेंटर पर मंत्री समेत पार्टी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.
बक्सर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि वर्चुअल रैली को लेकर जनता और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस संकट की घड़ी में जनता के कल्याण के लिए मजबूती के साथ खड़ी है. इस दौर में कई कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार की और से चलाई गई. वहीं, बीजेपी नेता प्रदीप दुबे ने कहा कि अमित शाह ने डिजिटल रैली कर यह संकेत दे दिया है, कि चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक डिजिटल माध्यम से ही कराया जाएगा.
दरभंगा में कार्यकर्ताओं ने सुना शाह का संबोधन
जिले बहादुरपुर क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता और आमलोगों ने अमित शाह के संबोधन को सुना. इस दौरान बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
जहानाबाद में अमित शाह का जन संवाद
जिला मुख्यालय स्थित एक निजी हॉल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के वर्चुअल रैली को सुना. बीजेपी नेता सुरेश शर्मा ने बताया कि इस डिजटल रैली के माध्यम से बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग के बीच सुना गया शाह का संबोधन
बथनाहा कोशी कॉलनी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए अमित शाह के जन संवाद को सुना. इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, भाजपा जिला मंत्री रोहित यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक निहाल डालमिया सहित कई लोग मौजूद रहे.
भागलपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश
जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा ने कहा कि भाजपा जनसंपर्क पर भरोसा करती है. वर्चुअल रैली के माध्यम से लोगों तक भाजपा के विचार और सरकारी कार्यों को पहुंचाने की कोशिश की गई है. यह कोई चुनावी रैली नहीं थी. भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का बिहार के नाम संबोधन सुना.