बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के होमगार्ड के जवानों को दी जा रही अर्धसैनिक बल और मिलिट्री की तर्ज पर ट्रेनिंग, 20 सूबेदार कर रहे ट्रेंड - Shobha Ahotkar DG Bihar Home Defense Corps

होमगार्ड जवान (Home Guard jawans of Bihar) की कल्पना अब सुस्त लचर वर्दीधारी के रूप में ना हो इसे लेकर बड़ी पहल करते हुए उन्हें अर्धसैनिक बल और मिलिट्री के तर्ज पर कमांडो की ट्रेनिंग दी जा रही है. बिहटा स्थित मुख्य प्रशिक्षण केंद्र में इनको कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Home Guard jawans of Bihar
Home Guard jawans of Bihar

By

Published : May 12, 2022, 3:10 PM IST

पटना:बिहार में पहली बार होमगार्ड के जवानोंको अर्धसैनिक बल (paramilitary force ) और मिलिट्री के तर्ज पर कमांडो ट्रेनिंग (Commando Training To Bihar Home Guard) दिलाई जा रही है. कमांडो ट्रेनिंग के माध्यम से होमगार्ड के जवानों को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है. दरअसल होमगार्ड के बारे में अब लोगों की सोच बदलने की पूरी तैयारी हो चुकी है. सुस्त लचर वर्दीधारी के रूप में होमगार्ड जवानों की कल्पना करने से पहले उनकी यह ट्रेनिंग जरूर देख लें.

पढ़ें- ऊपर से आग बरस रही है आग! गया में हीटवेव से होमगार्ड जवान की हुई मौत

बीस सूबेदार दे रहे ट्रेनिंग:पुलिस ट्रेनिंग की जो तस्वीर बिहार गृह रक्षा वाहिनी से सामने आई है उसने सभी को अचंभित कर दिया है लेकिन खुशी भी हो रही है. गृह रक्षा वाहिनी जिसकी पहचान सुस्त लचर वर्दीधारी के रूप में वर्षो तक बनी रही, मगर अब इसकी सूरत और सीरत दोनों बदल रही है. अब इन होमगार्ड के जवानों को आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार ट्रेंड कर रहे हैं. वो भी एक दो या दस नहीं बल्कि बीस सूबेदार इनको ट्रेंड कर रहे हैं.

होमगार्ड जवानों को कमांडो ट्रेनिंग: सेना से सेवानिवृत हुए बीस सूबेदार, इंस्ट्रेक्टर के रूप में गृह रक्षा वाहिनी के नवनियुक्त महिला और पुरूष दोनों होमगार्ड के जवानों को आर्मी के तर्ज पर प्रशिक्षित कर रहे हैं. होमगार्ड के पुरुष जवान के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को भी कमांडो ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है ताकि वह भी बिहार पुलिस या अर्धसैनिक बल या आर्मी के तरह तैयार हो सके. आपको बता दें कि होमगार्ड के जवानों को पिस्टल जैसे छोटे हथियार के साथ साथ पुराने समय में चलता आ रहा राइफल और मौजूदा वक्त में एसएलआर इंसास जैसे हत्यारों को पकड़ने और चलाने का गुण भी सिखाया जा रहा है.

पुराने जवानों की भी होगी ट्रेनिंग:आने वाले समय में ट्रेंड हो रहे होमगार्ड के जवान भी बिहार पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते दिखेंगे. दरअसल यह ट्रेनिंग 120 दिनों की है. 4 महीने के कड़ी परिश्रम से जवान खुद को परिष्कृत करेंगे. इसके बाद पुराने होमगार्ड के जवानों को भी एक महीने का इसी तरह का ट्रेनिंग दिलवाया जाएगा.

होमगार्ड जवानों की बदलेगी छवि:आधुनिक ट्रेनिंग ट्रेनिंग दे रहे सेना के पूर्व सूबेदार एके सिंह का कहना है कि ये सब ट्रेनिंग अर्धसैनिक बल और आर्मी को दिलवाई जाती है. इसके अलावा जवानों को विभिन्न तरह के हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि वह समय पर किस तरह से दुश्मनों से मुकाबला कर सकें. यह सब गुण उन्हें सिखाया जा रहा है. घर से आए जवानों को हम लोग आधुनिक ट्रेनिंग दे रहे हैं. यहां चार तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

"इन सभी जवानों को हम लोग आर्मी के तर्ज पर पहले PT और उसके बाद आगे का प्रशिक्षण दे रहे हैं. गुरिल्ला ट्रेनिंग, मंकी गुरिल्ला के साथ-साथ टनल के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह जाने की ट्रेनिंग, कटीले तारों के नीचे से पार करवाना और रस्सी के माध्यम से ऊंचाई पर चढ़ने जैसी ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है."-एके सिंह, पूर्व सूबेदार

"20 सूबेदारों की मैंने प्रतिनियुक्ति की है. जैसे आर्मी पैटर्न पर हम ट्रेनिंग करते हैं वैसे ही पैटर्न में हम अपने नए होमगार्ड के जवानों को ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं. बिहटा ट्रेनिंग सेंटर में सभी की ट्रेनिंग चल रही है. हमारा होमगार्ड में एक उम्दा फोर्स तैयार होगा."-शोभा अहोतकर , DG, बिहार गृह रक्षा वाहिनी

"यह सब कुछ DG होमगार्ड शोभा अहोतकर के प्रयास से संभव हो पा रहा है. आर्मी के पूर्व इंस्ट्रेक्टर से प्रशिक्षण पाकर ये सभी जवान अपने आपको काफी सशक्त महसूस कर रहे हैं. आधुनिक ट्रेनिंग से ये सभी किसी भी दुश्मन का डटकर मुकाबला कर सकेंगे."- चंदन कुशवाहा, समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी

"हम लोगों के मन में होमगार्ड को लेकर पूर्व से जो छवि थी वो यहां आकर बदल गई है. अपने सीनियर्स आर्मी इंस्ट्रेक्टर से प्रशिक्षण पाना भी हम लोगों के लिए गर्व की बात है. काफी अच्छा लग रहा है."- नागदेव कुमार, जवान, बिहार होमगार्ड

बिहार बनाएगा एक और कृतिमान: गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बिहार में आठ हजार होमगार्ड के जवानों की बहाली (bihar homeguard recruitment) होनी है. सभी को इसी तरह की ट्रेनिंग दी जायेगी. जब ये सभी जवान इन आर्मी के इंस्ट्रेक्टर से ट्रेनिंग ले लेंगे और अपने मजबूत हौसलों को लेकर ड्यूटी करेंगे तब बिहार गृह रक्षा वाहिनी का नया तेवर नजर आयेगा. साथ ही बिहार की तस्वीर भी बदेलगी क्यूंकि बिहार पूरे देश में पहला राज्य होगा जो अपने गृह रक्षा वाहिनी को आर्मी के पूर्व इंस्ट्रक्टर द्वारा आर्मी सोल्जर की तरह ट्रेंड करवाने का कृतिमान स्थापित कर लेगा.

यह भी पढे़ं-प्रदर्शन कर रहे BSCC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे चिराग, कहा- एक और घोटाले की तैयारी में है सरकार


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details