बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अनियंत्रित ट्रक ने होमगार्ड जवानों को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल - patna latest news

पटनासिटी में गश्ती के दौरान अज्ञात ट्रक ने होमगार्ड के तीन जवानों को रौंद दिया. जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

patna
अनियंत्रित ट्रक ने होमगार्ड के जवान को रौंदा

By

Published : Jan 2, 2021, 11:44 AM IST

पटना:एनएच 30 पर तेज रफ्तार ट्रक ने दनियावां थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मस्थान के पास तीन होमगार्ड जवानों को रौंद दिया. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

एक जवान की मौत, दो घायल
मृतक की पहचान बाढ़ एनटीपीसी के लक्ष्मीपुर निवासी नाथुन यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि एनएच पर गश्ती करने एएसआई समेत होमगार्ड के तीन जवान निकले थे. जहां ट्रक ने अपना नियंत्रण खोते हुए तीनों गार्डों को टक्कर मार दी. जिसमे नाथुन यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि अन्य दो गम्भीर रूप से घायल हैं.

मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी. हादसे में मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. अज्ञात ट्रक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details