पटना:12 आईपीएस अधिकारी ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है. 31 जनवरी तक सभी को संपत्ति का ब्यौरा देना था, लेकिन 12 आईपीएस अधिकारी ने अभी तक संपत्ति का विवरण ऑनलाइन समर्पित नहीं किया है.
यह भी पढ़ें-आंकड़ों की सच्चाई: प्रति व्यक्ति आय में बिहारवासी बेहाल, मंत्रीजी मालामाल!
इस संबंध में गृह विभाग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को लिस्ट भेजी है. इसके साथ ही सभी 12 आईपीएस अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा जल्द से जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
गृह विभाग की ओर से बिहार के डीजीपी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि बिहार के 12 ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने अब तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा वेबसाइट पर दर्ज नहीं कराया है.