पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह विभाग ने 7 अवर पुलिस अधीक्षक का तबादला किया है. केंद्रीय पुलिस बल प्रतिनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला विभाग की तरफ से किया गया है.
पटना: चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, गृह विभाग ने 7 ASP का किया ट्रांसफर - बिहार में एएसपी का ट्रांसफर
बिहार में चुनाव के मद्देनजर गृह विभाग ने 7 ASP का ट्रांसफर कर दिया है. बता दें चुनाव को लेकर लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है.
विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति साथ अपर पुलिस अधीक्षक अभियान स्तर के पदाधिकारियों को बिहार के विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. चुनाव के मद्देनजर बिहार सरकार के तरफ से लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है.
गृह विभाग की अधिसूचना जारी
बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी किया है. उसमें कुमार आलोक अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली, दुर्गेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद, राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक गया, सत्य प्रकाश मिश्रा अपर पुलिस अधीक्षक, डॉ. हिमांशु शेखर गौरव अपर पुलिस अधीक्षक नवादा, सूर्यकांत सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नालंदा और कुमार ओमप्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी में पद स्थापित किए गए हैं