बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पटेल भवन स्थित गृह विभाग के कार्यालय को किया जाएगा सैनिटाइज - कोरोना पॉजिटिव

सरदार पटेल भवन स्थित से गृह विभाग के कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से गृह विभाग ने निर्देश जारी किया कि भवन के ब्लॉक ए और बी के दूसरे तल्ले पर अवस्थित और डोर मेट्री में अवस्थित गृह विभाग के कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य अविलंब कराया जाए.

पटेल भवन
पटेल भवन

By

Published : Jul 8, 2020, 10:24 PM IST

पटना: गृह विभाग ने अनलॉक-2 के अंतर्गत कोविड-19 के प्रसार के रोकथाम हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई. जिसके जरिए यह निर्णय लिया गया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी अनलॉक-2 के आदेश में वर्जित है कि राज्य सरकार स्थितियों का आकलन कर राज्य में कड़े प्रतिबंध लगा सकती है. बाजारों में अत्यधिक भीड़ होने, दुकानदारों की ओर से मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन न किए जाने की स्थिति में नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानों के समीपवर्ती दुकानों को 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश डीएम अपने स्तर से करते सकते हैं.

डीएम परिस्थितियों का आकलन कर लगा सकते हैं प्रतिबंध
होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, कम्युनिटी हॉल और विवाह परिसर की शादी को थाना अध्यक्ष की ओर से नोटिस निर्गत किया जाएगा. किसी भी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति से ऊपर नहीं होने चाहिए. निमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों को आमंत्रित कर बुलाए जाने वाले समारोह के पूर्व सूचना आयोग के लिए अनिवार्य होगा. कोरोना संकमण के प्रसार के रोकथाम के लिए कंटेंटमेंट जोन के बाहर बड़ा बफर जोन बनाया जाएगा, जहां डीएम परिस्थितियों का आकलन कर स्थानीय आवागमन के सावर्जनिक वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा सकते हैं.

गृह विभाग के कार्यालय में कराया जाए सैनिटाइजेशन
सरदार पटेल भवन स्थित से गृह विभाग के कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से गृह विभाग ने निर्देश जारी किया कि सरदार पटेल भवन पटना के ब्लॉक ए और बी के दूसरे तल्ला और डोर मेट्री में अवस्थित गृह विभाग के कार्यालय को सैनिटाइज करना आवश्यक है. अतः अनुरोध है कि प्राथमिकता के आधार पर सरदार पटेल भवन के ब्लॉक ए और बी के दूसरे तल्ले पर अवस्थित और डोर मेट्री में अवस्थित गृह विभाग के कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य अविलंब कराया जाए.

बंद रहेगा सरदार पटेल भवन
गृह विभाग के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी किया है कि राज्य में करोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि सरदार पटेल भवन स्थित कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों को छोड़कर बाहरी व्यक्ति के लिए प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा. विशेष परिस्थितियों में यदि किसी प्रकार से पूर्व अनुमति प्राप्त करने के पश्चात गेट पास निर्गत करने पर ही उन्हें प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. सरदार पटेल भवन स्थित सभी प्रवेश द्वार समान परिस्थितियों में बंद रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details